Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Fire : खापा मे किसान के खेत मे लगी भीषण आग, 100 क्विंटल गेंहू चना राख, लाखो का नुकसान

By
On:

आठनेर(विनोद कनाठे) – जिले मे आग की घटनाए रोजाना सामने आ रही हैं ताज़ा मामला आठनेर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पुसली खापा का है जहाँ किसान भागिरत सुभाष ढढोरे के खलियान में भीषण आग लग गई।

आग से खेत मे रखा लगभग 100 कुंटल गेहूं चना जल कर राख हो गया । सूचना मिलने पर दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया

आठनेर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पुसली के किसान भागिरत सुभाष ढढोर के खलियान में रखे गेहूं चने में लगी भीषण आग। आग इतनी भिषन थी किसान का लगभग सौ से देड सौ कुंटल गेहूं राख हो गया जिससे किसान को लाखों का नुक़सान हुआ वहीं आठनेर के फायरबिग्रेड चालक संतोष मानकर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News