Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Fire : 5 किसानों के खेतों में लगी आग, 10 लाख की फसल हुई खाक  

By
On:

मुलताई(सांध्य दैनिक खबरवाणी) –  क्षेत्र के ग्राम माथनी में मंगलवार की दोपहर लगभग 1:45 बजे 5 किसानों के खेतों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आगजनी में लगभग 8 से 1000000 रुपए की फसल जलकर पूरी तरह तबाह हो गई है।मुलताई से फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया वरना 15 एकड़ में फैली गन्ना बाड़ी भी जलकर राख हो जाती और  खेत में बना एक मकान भी जल जाता।

बताया जा रहा है कि सुनील सिंह, राम शंकर , सर्वे पुत्र मुन्नी, गोरु पुत्र चुन्नी एवं पूर्णा पति बलवंत के खेत में अज्ञात कारणों से आग लगी थी। जिसमें सुनील सिंह का 2 एकड़ में लगा गेहूं एवं 2 एकड़ की गन्नाबाड़ी सहित 175 बोरे मक्का सहित 15 पाइप जलकर राख हो गए। वही रामशंकर के खेत में 2 एकड़ में लगी गेहूं की फसल, 10 बोरी चना,दो बैल गाड़ी जल गई। सर्वे के खेत में 2 एकड़ गेहूं, गोरु  के खेत में 6 एकड़ का गेहूं एवं पूर्णा के खेत का 2 एकड़ गेहूं जलकर राख हो गया है। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझ पाई।फायर ब्रिगेड के कर्मचारी राहुल, विजय बड़घरे, भूपेंद्र राठौर एवं गिरिश पिपले ने आग पर काबू पाया।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Fire : 5 किसानों के खेतों में लगी आग, 10 लाख की फसल हुई खाक  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News