Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Fire : फायर ब्रिगेड की सजगता से जलने से बची शराब दुकान

By
On:

मुलताई(सांध्य दैनिक खबरवाणी) – मुलताई में सोमवार शराब दुकान जलने से बच गई। मुलताई के पारेगांव रोड पर स्थित शराब दुकान के समीप एक खेत में आज सुबह 11 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई ।

आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग शराब दुकान तक पहुंच गई।लोगों ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड मुलताई में ही थी,इसलिए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई, यदि फायर ब्रिगेड को पहुंचने में 10 मिनट का भी समय और लग जाता तो मुलताई की शराब दुकान धु-धु करके जल जाती।

सूचना मिलते ही दमकल कर्मचारी राहुल ,गिरीश पिपले, भूपेंद्र राठौर और विजय बडघरे  मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News