Fir: श्योपुर जिले के विजयपुर थाने में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भाजपा के जिला महामंत्री अरविंद जादौन ने इन कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत का एक 6 साल पुराना वीडियो अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर शेयर कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है।भाजपा का कहना है कि इस वीडियो में गांव वालों ने पानी की समस्या को लेकर रावत पर नाराजगी जताई थी, जो उस समय की स्थिति थी और अब गाँव में पानी की समस्या हल हो चुकी है। कांग्रेस इसे वर्तमान स्थिति का बताकर गलत ढंग से प्रचारित कर रही है।वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक बैजनाथ कुशवाह ने कहा कि भाजपा की सरकार है, वह अपने हिसाब से कार्रवाई कर रही है, लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है और चुनाव जीतकर इसका जवाब देगी। विजयपुर थाना प्रभारी पप्पू सिंह यादव ने कहा कि मामले में आईटी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की तैयारी हो रही है, क्योंकि वीडियो को कथित तौर पर गलत तरीके से प्रचारित किया गया है।
source internet साभार…