Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

FIR: लाइफ केयर अस्पताल के डाक्टर और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

By
On:

आरोप अस्पताल में इंजीनियर को 2 घंटे कमरे में बंद कर बेल्ट से पिटा

FIR: शाहपुर -लाइफ केयर अस्पताल प्राइवेट हॉस्पिटल के डाक्टर और मैनेजर पर आरोप लगा है की एक इंजीनियर को अस्पताल के कमरे में बंद करके बेल्ट से पीटा है। पुलिस ने पीड़ित इंजीनियर की शिकायत पर डॉक्टर और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।

घटना को लेकर बताया जा रहा है की भोपाल के इंजीनियर को अस्पताल के कमरे में 2 घंटे बंद कर बेल्ट से मारपीट की गई।  इंजीनियर धनराज परमार का आरोप है की वह सर्विस इंजीनियर है एवं ऑर्डर पर मशीन की सर्विस करने के लिए आता है ।शाहपुर का लाइफ केयर मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल की सर्विसिंग के लिए शाहपुर आया था और लाइफ केयर हॉस्पिटल में लैब में जाकर मशीनों की सर्विसिंग करने के बाद मुझे दूसरे कमरे में चेयर पर बैठा दिया।  

Betul जिले के अमरावती घाट में 21 वर्षो से लगातार विराज रहे श्री गणेश, दर्शन करने भारी संख्या में दूर दराज से आते है श्रद्धालु

मैनेजर ने डॉ रवि कदम को वीडियो कॉल किए वीडियो कॉल पर ही डाक्टर ने मैनेजर शैलेंद्र को मुझे मारने के लिए कहा गया जिसके बाद मैनेजर द्वारा मुझे गाली-गलौज करते हुए लाइफ केयर हॉस्पिटल के कमरे में बंद करके मुझे हाथ, मुक्के एवं बेल्ट से मारपीट की गई। करीब 2 घंटे बाद पुलिस मैं आकर सर्विस इंजीनियर को थाने लाया गया जहां लाइफ केयर हॉस्पिटल के मैनेजर शैलेंद्र एवं डॉ रवि कदम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई वहीं सर्विस इंजीनियर का मेडिकल करवाया गया है।

शाहपुर टी आई संदीप परतेति का कहना है है इंजीनियर धनराज परमार की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर और मैनेजर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,115 ( 2),351(3),127(2) के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि वीडियो कॉल पर डॉक्टर ने मैनेजर को पीटने के लिए बोला था और इंजीनियर को 2 घंटे तक अस्पताल के कमरे में बंधक बनाकर रखा गया।

Bhopal Nagpur Highway – नेशनल हाइवे पर कंटेनर पलटने के बाद लगी आग,धूधू कर जल गया कंटेनर

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News