Optical illusion: अपने आपको समझते हो तेज दिमाग के बादशाह तो ढूंढ निकाले “Petro” शब्द के बीच में छिपा “Retro” शब्द, आजकल सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन (दृष्टि भ्रम) के चैलेंज खूब चल रहे हैं. ये तस्वीरें या आकृतियां दिमाग को धोखा देती हैं, जिससे हमें कुछ अलग दिखाई देता है. इन चुनौतियों को सुलझाना मजेदार होने के साथ-साथ दिमाग की कसरत भी कराता है.
ये भी पढ़े- हद से ज्यादा गंदे और पुराने पंखे को मोती की तरह चमकाने का आसान तरीका, देखे प्रोसेस
Optical illusion: ढूंढ निकाले “Petro” शब्द के बीच में “Retro” शब्द
तो आज मैं आपके लिए एक ऐसा ही चैलेंज लेकर आया हूँ. नीचे दी गई तस्वीर में अंग्रेजी में “Petro” शब्द लिखा हुआ है. लेकिन असल में इसमे एक और अंग्रेजी शब्द छुपा हुआ है. क्या आप उसे ढूंढ सकते हैं?
आपको 1 मिनट का समय दिया जाता है. अगर आपकी नजरें तेज हैं, तो जरूर इसे खोज निकालें. आपके आस-पास कई लोग इसे हल कर चुके होंगे, पर कुछ को भी शायद परेशानी हो सकती है. उनके लिए मैंने नीचे हल वाली तस्वीर भी दी है.
ये भी पढ़े- सावधान! गलती से भी घर पर न लगाये ये पेड़-पौधे! नहीं तो आपका घर बन जायेगा सांपो का अड्डा
Optical illusion: यहाँ देखे “Retro” शब्द
जरा गौर से देखने पर आपको एहसास होगा कि ये तस्वीरें थोड़ा दिमाग घुमा देती हैं. पहली नज़र में ये आसान नहीं लगता, लेकिन थोड़े ध्यान से देखने पर “Petro” के अक्षरों के बीच “Retro” शब्द भी छिपा हुआ नजर आता है

3 thoughts on “Optical illusion: अपने आपको समझते हो तेज दिमाग के बादशाह तो ढूंढ निकाले “Petro” शब्द के बीच में छिपा “Retro” शब्द”
Comments are closed.