Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Optical illusion: दिमाग की असली परीक्षा! 10 सेकंड में ढूंढ निकाले ‘R’ की भीड़ में छुपा ‘P’

By
On:

Optical illusion: दिमाग की असली परीक्षा! 10 सेकंड में ढूंढ निकाले ‘R’ की भीड़ में छुपा ‘P’। ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें दिमाग को दौड़ाने और आंखों को धोखा देने के लिए जानी जाती हैं. इन तस्वीरों में कई तरह की चुनौतियां छिपी होती हैं, जैसे –

ये भी पढ़े- दूल्हे का धमाकेदार डांस देख दुल्हन हुईं दूल्हे पर लट्टू, डांस देख मेहमानों ने बजाईं तालियां, देखे वीडियो

  • तस्वीरों के अंदर छिपी चीजों को ढूंढना
  • मिलती-जुलती तस्वीरों में अंतर ढूंढना
  • तस्वीरों में गलतियां ढूंढना

आज हम आपके लिए एक नई चुनौती लेकर आए हैं. नीचे दी गई तस्वीर में आपको ढेर सारे “R” दिखाई देंगे. आपकी चुनौती है कि इन “R” के बीच छुपे “P” को 10 सेकंड के अंदर ढूंढ लें. अगर आप सफल हो जाते हैं, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं!

ये भी पढ़े- बीच सड़क पर स्कूली छात्राओं ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो देख फ़टी की फ़टी रह जायेगी आपकी आंखे

Optical illusion: क्या आपको “R” के बीच “P” मिला?

आपको बता दें कि कई लोगों ने इस तस्वीर में “P” को ढूंढने की कोशिश की लेकिन कुछ सफल नहीं हो पाए. अब आप भी एक बार ज़रूर कोशिश करें, शायद आप इसे ढूंढने में कामयाब हो जाएं. अगर मिल जाता है तो समझ लीजिए आपकी आंखें वाकई बहुत तेज हैं.पहली नज़र में तस्वीर देखने पर आपको सिर्फ “R” ही दिखाई देंगे. लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको “R” से अलग एक अक्षर नजर आ जाएगा. तो अब अपनी आंखों को तेज करें और तस्वीर में “R” के बीच छिपे “P” को खोजें.

Optical illusion: क्या अब भी “P” नहीं मिला?

चिंता न करें, अगर आपको अभी भी “P” नहीं मिला है तो हम आपकी मदद करते हैं. तस्वीर को ध्यान से देखें, सबसे नीचे से दूसरी लाइन पर जाएं और उस लाइन में दाहिनी तरफ से सातवें नंबर पर गौर करें. वही अकेला “P” है जो “R” के बीच छिपा हुआ है. नीचे एक और तस्वीर दी गई है, जिसमें आपकी आसानी के लिए “P” को हाइलाइट किया गया है. अब आप इसे आसानी से देख पाएंगे.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Optical illusion: दिमाग की असली परीक्षा! 10 सेकंड में ढूंढ निकाले ‘R’ की भीड़ में छुपा ‘P’”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News