Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Festival: उज्जैन में 9 नवंबर से स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन

By
On:

महाकाल की नगरी का अद्भुत नजारा देख सकेंगे पर्यटक

Festival: उज्जैन. मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग इस साल स्काइ डाइविंग फेस्टिवल के चौथे संस्करण का आयोजन उज्जैन में कर रहा है, जो 9 नवंबर से शुरू होकर पूरे तीन महीने तक चलेगा। यह आयोजन प्रदेश में अब तक की सबसे लंबी अवधि का स्काइ डाइविंग फेस्टिवल होगा, जहां पर्यटक 10,000 फीट की ऊंचाई से महाकाल की नगरी का अद्भुत नजारा देख सकेंगे।

उज्जैन में स्काइ डाइविंग का रोमांच: संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि स्काइ डाइविंग का यह आयोजन पूरी तरह सुरक्षित है, जिसमें पर्यटकों को प्रशिक्षित स्काइ डाइवर के मार्गदर्शन में हवा में गोता लगाने का मौका मिलेगा। उज्जैन में सबसे अधिक पर्यटकों की संख्या और कम एयर ट्रैफिक की वजह से इसे यहां तीन महीने तक चलाने का फैसला लिया गया है।

फेस्टिवल का समय और स्थान: प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि रोमांच प्रेमियों के लिए उज्जैन के दताना हवाई पट्टी पर स्काइ डाइविंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। इस तीन महीने लंबे आयोजन में 1,000 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।

विशेष विमान और सुरक्षा व्यवस्था: स्काइ डाइविंग का संचालन स्काइ हाइट इंडिया द्वारा किया जा रहा है, जो डीजीसीए और यूएसपीए द्वारा प्रमाणित संस्था है। इसमें विशेष विमान न्यू सेसना 182पी का उपयोग किया जाएगा, जिसमें दो प्रतिभागियों और दो प्रशिक्षकों को एक साथ 10,000 फीट की ऊंचाई तक ले जाया जाएगा। यह विमान डीजीसीए में पंजीकृत है, जिससे सुरक्षा के उच्चतम मानक सुनिश्चित किए गए हैं।

शुल्क और पंजीयन: इस रोमांचक अनुभव का आनंद लेने के लिए प्रति व्यक्ति एक डाइव का शुल्क 30,000 रुपये रखा गया है। इच्छुक लोग आयोजक संस्था की वेबसाइट पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं।

source internet साभार…

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News