Vivo-Oppo को तगड़ा जवाब देगा iQ00 का धांसू स्मार्टफोन, 5,160mAh बैटरी पावर के साथ तगड़े फीचर्स से लेस…

By
On:
Follow Us

Vivo-Oppo को तगड़ा जवाब देगा iQ00 का धांसू स्मार्टफोन, 5,160mAh बैटरी पावर के साथ तगड़े फीचर्स से लेस…, चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQ00 ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए बाजार में अपना नया फोन iQ00 Neo 9S Pro लॉन्च कर दिया है. कंपनी का यह नया फोन 4nm octa-core MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट, 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,160mAh बैटरी के साथ आता है. तो चलिए, अब इस फोन की कीमत और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं:

ये भी पढ़े- शेर का झुण्ड करने ही वाला था भैंसे का शिकार! तभी साथियो ने आकर बचा ली जान, देखे वीडियो

iQ00 Neo 9S Pro के फीचर्स

iQ00 Neo 9S Pro स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का 1.5K (2,800 x 1,260 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन दिया गया है. प्रोसेसर के तौर पर यह फोन 4nm octa-core MediaTek Dimensity 9300+ SoC चिप का इस्तेमाल करता है. कंपनी का यह नया हैंडसेट 16GB तक की LPDDR5x रैम और 1TB तक की UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है. यह Android 14 पर आधारित OriginOS 4 पर चलता है.

फोटोग्राफी के लिए iQ00 Neo 9S Pro स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पावर बैकअप के लिए iQ00 Neo 9S Pro स्मार्टफोन में 5,160mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, GPS, Beidou, GLONASS, Galileo, QZSS, NavIC, NFC और USB Type-C सपोर्ट मिलता है.

ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अंग्रेजी बोलने वाला अनोखा तोता! वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग…

iQ00 Neo 9S Pro की कीमत

iQ00 Neo 9S Pro स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 12GB + 256GB स्टोरेज के साथ चीन में CNY 2,999 (लगभग ₹34,500) की कीमत में उपलब्ध है, वहीं 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग ₹38,000) है.

इस हैंडसेट के टॉप मॉडल 16GB + 512GB और 16GB + 1TB कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः CNY 3,599 (लगभग ₹41,400) और CNY 3,999 (लगभग ₹46,000) है. यूजर्स इस स्मार्टफोन को फाइटिंग ब्लैक, रेड एंड व्हाइट सोल और स्टार याओ बै कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

फिलहाल यह स्मार्टफोन चीन में वीवो ई-स्टोर और अन्य ऑनलाइन रिटेलरों के जरिए खरीदा जा सकता है. भारत में इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है

Related News