Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

FATF ने पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी: ग्रे लिस्ट से बाहर होना मतलब आतंक को बढ़ावा देना नहीं

By
On:

FATF : अंतरराष्ट्रीय संस्था Financial Action Task Force (FATF) ने पाकिस्तान को आतंकवाद और आतंकियों की फंडिंग पर सख्त चेतावनी दी है। FATF की अध्यक्ष एलीसा डी आंडा मादराजो ने साफ कहा कि पाकिस्तान को 2022 में ग्रे लिस्ट से जरूर हटाया गया था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह आतंकवाद को बढ़ावा देता रहे।

क्यों दी गई पाकिस्तान को चेतावनी?

FATF प्रमुख एलीसा डी आंडा मादराजो ने यह बयान उस वक्त दिया जब रिपोर्ट्स सामने आईं कि जैश-ए-मोहम्मद (JeM) जैसे आतंकी संगठन डिजिटल वॉलेट्स का इस्तेमाल कर अपनी फंडिंग छिपा रहे हैं और फिर से आतंकी ठिकाने बना रहे हैं। संगठन को संदेह है कि पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे समूहों को आर्थिक मदद दी है। इसी वजह से FATF ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी जारी की।

2022 में ग्रे लिस्ट से हुआ था बाहर

पाकिस्तान को अक्टूबर 2022 में FATF की ग्रे लिस्ट से हटाया गया था, लेकिन अब उस पर नजर रखी जा रही है कि वह आतंक विरोधी कानूनों को ठीक से लागू कर रहा है या नहीं। हाल की रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने भारत की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में नष्ट किए गए आतंकी ठिकानों को फिर से खड़ा करने में मदद की है।

भारत ने किया पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर

भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की पोल खोल दी है। भारत ने सबूतों के साथ दिखाया कि पाकिस्तान किस तरह आतंकियों को फंडिंग और पनाह दे रहा है। इन्हीं तथ्यों के आधार पर FATF ने यह चेतावनी जारी की। संगठन का मुख्य उद्देश्य है मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंडिंग पर रोक लगाना। FATF ने सभी देशों को आगाह किया है कि चाहे वे ग्रे लिस्ट में हों या नहीं, उन्हें अपराधियों और आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे।

Read Also:आमला कमानी पुलिया के पास रेलवे ट्रेक पर मिला युवक का शव जांच में जुटी आमला पुलिस

तीन देश अभी भी ब्लैकलिस्ट में

FATF ने अपनी नई सूची में तीन देशों — उत्तर कोरिया, ईरान और म्यांमार — को ब्लैकलिस्ट में बरकरार रखा है। इन देशों ने 2018 में तय की गई एक्शन प्लान की समयसीमा के बावजूद FATF के नियमों का पालन नहीं किया। रिपोर्ट के अनुसार, इन देशों में अब भी कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं जो सरकारी निगरानी के बावजूद खुलेआम काम कर रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

13 thoughts on “FATF ने पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी: ग्रे लिस्ट से बाहर होना मतलब आतंक को बढ़ावा देना नहीं”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News