FASTag : अगर आपका FASTag अभी तक वेरिफाई नहीं हुआ है तो अब घबराने की जरूरत नहीं सरकार ने FASTag KYV यानी Know Your Vehicle प्रक्रिया को आसान बना दिया है पहले अगर KYV अपडेट नहीं होता था तो FASTag तुरंत ब्लॉक हो जाता था जिससे लोगों को हाईवे पर भारी परेशानी होती थी लेकिन अब NHAI यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नया नियम लागू किया है जिसके तहत यूजर्स को वेरिफिकेशन पूरा करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा
NHAI और IHMCL ने किया बड़ा बदलाव अब होगा आसान वेरिफिकेशन
सोशल मीडिया पर मिल रही शिकायतों के बाद NHAI और IHMCL यानी Indian Highways Management Company Limited ने KYV प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है अब यह प्रोसेस पहले की तरह झंझट भरा नहीं रहेगा इसका मकसद है ट्रैवलर्स को स्मूथ अनुभव देना और टोल सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ाना
अब सिर्फ एक फोटो से होगा काम कई फोटो की जरूरत नहीं
पहले KYV के लिए गाड़ी के कई एंगल से फोटो अपलोड करनी पड़ती थी जैसे फ्रंट साइड और टैग की लेकिन अब यह नियम बदल दिया गया है अब सिर्फ एक फ्रंट फोटो लगानी होगी जिसमें नंबर प्लेट और FASTag दोनों साफ दिखाई दें इससे प्रक्रिया जल्दी और बिना झंझट के पूरी हो जाएगी
RC डिटेल्स अब खुद जुड़ेंगी सिस्टम से नहीं करना होगा अपलोड
अब यूजर्स को अपनी RC कॉपी अपलोड करने की जरूरत नहीं है सिस्टम खुद ही आपकी गाड़ी की जानकारी वाहन पोर्टल से ले लेगा आपको बस गाड़ी का नंबर चेसिस नंबर या मोबाइल नंबर डालना होगा अगर एक मोबाइल नंबर पर कई गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं तो आप चुन सकते हैं कि किस वाहन की KYV करनी है यह अपडेट वाकई प्रोसेस को बेहद आसान बना देता है
पुराने FASTag रहेंगे वैध मिलेगी बैंक से मदद और SMS अलर्ट भी
NHAI ने साफ कहा है कि पुराने FASTag तब तक चालू रहेंगे जब तक कोई गड़बड़ी या दुरुपयोग की शिकायत नहीं आती इसके अलावा अब ग्राहकों को SMS अलर्ट भी मिलेगा ताकि वे समय पर अपना KYV पूरा कर सकें अगर किसी को डॉक्युमेंट अपलोड में दिक्कत आती है तो बैंक खुद संपर्क करके मदद करेगा जरूरत पड़ने पर नेशनल हाईवे हेल्पलाइन नंबर 1033 पर भी सहायता ली जा सकती है
KYV पूरा करने का तरीका:
अपने बैंक के FASTag ऐप या वेबसाइट पर जाएं
Know Your Vehicle या Update KYV सेक्शन खोलें
गाड़ी का नंबर चेसिस नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें
नंबर प्लेट और FASTag वाला साफ फ्रंट फोटो अपलोड करें
सिस्टम वाहन पोर्टल से RC डिटेल्स खुद ले लेगा
सबमिट करें और वेरिफिकेशन पूरा होने का SMS आने का इंतजार करें
 
     Home
 Home ई-पेपर
 ई-पेपर For You
 For You 
    
 
       
			




