Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

600-700 रुपये प्रति किलो कमाई वाली खास नस्ल की मुर्गी पालन! जानिए पूरी जानकारी

By
On:

600-700 रुपये प्रति किलो कमाई वाली खास नस्ल की मुर्गी पालन! जानिए पूरी जानकारी, खेती के साथ-साथ बड़े पैमाने पर मुर्गी पालन करके लोग अपनी आमदनी को दोगुना कर रहे हैं, जिससे उन्हें कम लागत में अच्छा मुनाफा हो रहा है. मार्केट में अंडों और चिकन की डिमांड बढ़ती जा रही है, लिहाजा आप भी मुर्गी पालन करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज हम आपको मुर्गियों की एक खास नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पालकर आप कम समय और कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

ये भी पढ़े- किसानों को मालामाल कर देगी गायों की ये 3 नस्ले! हर रोज देती है लगभग 30-40 लीटर दूध

वनराज मुर्गी: ज्यादा मुनाफा देने वाली खास नस्ल

यह मुर्गी पालन की एक ऐसी नस्ल है जो काफी फेमस है क्योंकि इस नस्ल के अंडे और मांस दोनों को ही दूसरी नस्लों के मुकाबले काफी बेहतर माना जाता है. यही कारण है कि मार्केट में इन मुर्गियों के अंडों और मीट की डिमांड ज्यादा रहती है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं वनराज मुर्गी की नस्ल के बारे में, जिनका अंडा और मांस दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, इसीलिए इनकी बाजार में ऊंची कीमत पर बिकती है. आइए जानते हैं पशु विशेषज्ञों से इस खास नस्ल के बारे में.

कम जगह, कम खर्चा, ज्यादा मुनाफा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित शिवगढ़ सरकारी पशु चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ. इंद्रजीत वर्मा (एमवीएससी वेटनरी) लोकल 18 को बताते हैं कि वनराज मुर्गी देसी नस्ल की एक किस्म है, जिसे मुर्गियों की दूसरी नस्लों के मुकाबले काफी बेहतर माना जाता है. पोल्ट्री फार्मर्स इसे पिछवाड़े के तरीके से पालकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, जिसमें ज्यादा खर्चा और ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है. यह मुर्गी दूसरी नस्लों की मुर्गियों के मुकाबले ज्यादा अंडे देती है. इसकी अंडे देने की अवधि भी दूसरों से दो महीने पहले शुरू हो जाती है.

ये भी पढ़े-बदसूरत लोगो की सुन्दर फोटू खीचेगा Vivo का ये दमदार स्मार्टफोन, कम कीमत में लल्लनटॉप फीचर्स के साथ आज ही बनाये अपना

डॉक्टरी बता रहे हैं खासियतें

डॉ. वर्मा बताते हैं कि वनराज मुर्गी की नस्ल डीपीआर हैदराबाद द्वारा तैयार की गई मुर्गियों की एक खास किस्म है, जो अंडे उत्पादन और पौष्टिक मांस के लिए जानी जाती है. दिखने में यह काफी आकर्षक होती है और इनका रंग भूरा होता है. यह मुर्गी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है.

वह आगे बताते हैं कि इनका अंडा उत्पादन भी दूसरी मुर्गियों से ज्यादा होता है. यह मुर्गी साल में लगभग 120 से 140 अंडे देती है. इसकी एक खासियत यह है कि इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) ज्यादा होती है, इसीलिए यह जल्दी बीमार नहीं पड़ती. इनका वजन भी तेजी से बढ़ता है.

चूजे का वजन 35 से 40 ग्राम होता है, जो 12 हफ्तों में यानी करीब 90 दिनों में 1800 से 2000 ग्राम हो जाता है. डॉ. वर्मा बताते हैं कि वनराज नस्ल की मुर्गी पांच महीने बाद अंडे देना शुरू कर देती है. बाजार में 1 किलो वजन वाली मुर्गी की कीमत 600 से 700 रुपये के बीच होती है.

Deepak Vishwkarma

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “600-700 रुपये प्रति किलो कमाई वाली खास नस्ल की मुर्गी पालन! जानिए पूरी जानकारी”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News