Search E-Paper WhatsApp

जमीन अधिग्रहण में किसानों को ज्यादा मुआवजा मिलेगा, यूपी में सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी

By
On:

उत्तर प्रदेश में जमीनों के सर्किल रेट में 10 से 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी के प्रस्ताव की तैयारी है. यह बढ़ोतरी बाजार मूल्य के करीब सर्किल रेट लाने के उद्देश्य से की जा रही है, जिससे किसानों को जमीन अधिग्रहण में अधिक मुआवजा मिलेगा. हालांकि, इससे जमीन की कीमतें और बढ़ेंगी, जिससे आम आदमी के लिए जमीन खरीदना और मुश्किल हो जाएगा. यह बढ़ोतरी विशेष रूप से नेशनल हाइवे के किनारे की जमीनों को प्रभावित करेगी. 2016 के बाद यह पहली बड़ी बढ़ोतरी है.

उत्तर प्रदेश में जमीनों का सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी है. इस संबंध में स्टाम्प विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसमें सर्किल रेट की दरों में 10 फीसदी से 50 तक बढ़ोतरी हो सकती है. इसमें उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है, जहां जमीनों के सरकारी रेट और बाजार रेट में काफी अंतर है. ऐसे सभी क्षेत्रों में बाजार भाव के बराबर सर्किट करने का प्रस्ताव बन रहा है. इसका सबसे ज्यादा लाभ किसानों को मिलेगा. अधिग्रहित होने वाली जमीन के बदले उन्हें ज्यादा मुआवजा मिलेगा.

सर्किल रेट बढ़ने से मुनाफा और घाटा
जमीनों का सर्किल बढ़ने से एक ओर जमीन मालिकों को फायदा पहुंचेगा, वहीं जो लोग जमीन खरीदेंगे उनको पहले से अधिक दाम देने पड़ेंगे. देखा यह भी जा रहा है कि पहले से जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं. आम आदमी को इसे खरीदना एक सपना बनता जा रहा है. अब सर्किल रेट बढ़ने से जमीन खरीदना बेहद मुश्किल होने जा रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि सर्किल रेट बढ़ने से सबसे ज्यादा जमीन नेशनल हाइवे किनारे की महंगी हो जाएंगी.

9 साल बाद बढ़ेंगे सर्किल रेट
बताया जा रहा है कि 2016 से जमीन के सर्किल रेट में विशेष बढ़ोतरी नहीं की गई है. 9 साल बाद इसे बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया है. हालांकि, बीच-बीच में जरूरत के हिसाब से कई जिलों में सर्किल रेट बढ़ाया गया, लेकिन अधिकतर जिलों में 8 वर्ष पुराना सर्किल रेट चल रहा है. जबकि, इस अवधि में जमीन की कीमत आसमान छू रही है.

इस तेजी में एक्सप्रेस-वे , 29 इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, डिफेंस कॉरिडोर और औद्योगिक नीति के तहत जमीनों की अधिग्रहण की बड़ी भूमिका है. देखा जाए तो प्रदेश के अयोध्या, सीतापुर, चित्रकूट, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर ,औरैया , कानपुर देहात सहित 40 जिलों में जमीन का भाव 3 से 10 गुना बढ़े हैं. किसानों और गरीबों के हित में जमीन का सर्किल रेट 10 से 50 क बढ़ाने का प्रस्ताव स्टाम्प विभाग का है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News