खबरवाणी
पारसडोह बांध से सिचाई के लिए पानी नहीं मिलने पर किया किसानो ने चक्का जाम
मुलताई भैंसदेही मार्ग पर बिसनूर के घाना जोड़ पर किसानो का प्रदर्शन
मुलताई। क्षेत्र में स्थित पारसडोह जलाशय से क्षेत्र के किसानो को रबी की फ़सल की सिचाई के लिए पानी नहीं मिला पा रहा है। वहीं समर्थन मूल्य पर किसानो से मक्का की खरीदी नहीं किए जाने से नाराज गौना,बिसनुर, पचधार, काजली, सहनगांव गरव्हा ,नांदकुड़ी, शिर्डी, वायगाव,सहित दर्जन भर के ग्रामों के किसानों द्वारा मुलताई भैसदेही स्टेट हाईवे पर बिसनुर के पास घाना जोड़ पर चक्का जाम कर वाहनो का आवागमन रोक दिया, जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई और किसान नारेबाजी करते हुए अपनी मांगे बताने लगे। किसान सुंदरलाल बनखेड़े, साहेबराव वागदरे, शिवचरण खाकरे, मुकेश डडोरे ,संजय वागदरे,मंचित लोखंडे, राजेश ठाकरे ,सुरेश झपाटे सहित सैकड़ो किसानों ने बताया दिसंबर माह तक पारसडोह जलाशय से सुचारू रूप से नहर द्वारा पानी नहीं मिलने, नहर की पाइप लाइन दुरुस्त नहीं होने एवं बार-बार बिजली कटौती से परेशान तथा
मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं होने से नाराज किसानों ने घाना जोड़ पर सुबह 11बजे से सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे जाम की बन गई
चक्कजाम की जानकारी मिलते ही आठनेर व मुलताई थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मार्ग परिवर्तित कर वाहनों को निकाला,करीब दो से तीन बजे तक अधिकारियों के आश्वासन पर एवं संतोषप्रद जवाब मिलने पर किसानों ने चक्का जाम खत्म कर धरना प्रदर्शन समाप्त किया। धरना प्रदर्शन के दौरान नायब तहसीलदार यशवंत सिंह गिन्नारे, जल संसाधन विभाग के एसडीओ मनोज कुमार चौहान,सब इंजीनियर शिवकुमार नागले, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। उपयंत्री मनोज चौहान ने बताया नहर के दुरुस्तीकरण के लिए टीम जल्द आने वाली है जल्द से जल्द सुचारू रूप से पानी मिलेगा।वहीं अभी चक नंबर का समूह बनाकर एक हफ्ता दिन में एक हफ्ता रात में व्यवस्थित पानी दिया जाएगा।नायब तहसीलदार ने बताया हर किसान की समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा,पानी की कमी नहीं होने देंगे और सभी मांगो का जल्द निराकरण होगा।





