Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बिजली नहीं मिलने से परेशान धारनी के किसानो से एसडीएम को सौपा ज्ञापन

By
On:

खबरवाणी

बिजली नहीं मिलने से परेशान धारनी के किसानो से एसडीएम को सौपा ज्ञापन

मुलताई। क्षेत्र के ग्राम धारनी में किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए लगातार बिजली नहीं मिल पा रही है,जिससे किसानों कि फसले खराब हो सकती है,किसानों द्वारा पूर्व में भी बिजली कंपनी में धारनी के सुपरवाइजर की शिकायत की थी इसके बाद से सुपरवाइजर द्वारा किसानों को जानबूझकर बिजली न देते हुए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।इस संबंध में धारनी के किसानों ने सोमवार को एसडीएम राजीव कहार को ज्ञापन सौपा है। किसान राजेश पटैया, इंद्रपाल,कार्तिक राम,बीआर पवार सहित किसानो द्वारा सौपे ज्ञापन में बताया किसानों द्वारा पूर्व में बिजली ऑफिस में ज्ञापन सौपा था,जिसके बाद से सुपरवाइजर एवं लाइनमैन द्वारा किसानों को प्रताड़ित कर धमकी दी जा रही है,किसानों ने सुपरवाइजर को निलंबित किए जाने की मांग की है। किसानों द्वारा दूसरे ज्ञापन में बतायाआमाडोह,परसाडोह ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड होने से ट्रांसफार्मर नहीं चल पाता है,इस संबंध में शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे बिजली बंद होने से खेतो में लगी फसले सूख रही है। वहीं जौलखेड़ा डीसी में हेटीखापा भिलाई फीडर से बार बार बिजली बंद हो रही है, जिससे किसानो के मोटर पंप ख़राब हो रहे है तथा सिचाई नहीं होने से फसले सुख रही है। किसानो ने बिजली समस्या का निराकरण करने की मांग की है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News