Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चंदोरा जलाशय से कमांड क्षेत्र के किसानो को नहीं मिला रहा फसलों के लिए पानी, दी आंदोलन की चेतावनी

By
On:

खबरवाणी

चंदोरा जलाशय से कमांड क्षेत्र के किसानो को नहीं मिला रहा फसलों के लिए पानी, दी आंदोलन की चेतावनी

मुलताई।क्षेत्र में स्थित चंदोरा जलाशय से कमांड क्षेत्र के किसानो को फसलों की सिचाई के लिए पानी नहीं मिला पा रहा है, जिससे किसान फसलों की सिचाई नहीं कर पा रहे है। किसानो ने 5 दिन के भीतर सिचाई के लिए पानी दिए जाने की मांग की है, पानी नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।ग्राम छिंदखेड़ा,बिहरगांव, धाबला,डोहलन,बाड़ेगांव के किसानो द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रेषित आवेदन मे बताया वर्तमान में उक्त ग्रामो के किसानों द्वारा अपने खेतों में गेंहू की बुआई की गई है।लेकिन किसानो को नहर से पानी नहीं मिला पा रहा है

खेत में बोया गया बीज ख़राब हो रहा।

खेत सुखे पड़े है, लिफ्ट क्षेत्र में किसानों द्वारा अवैध रूप से नहर फोड़ कर 4 इंच,3 इंच, 6 इंच की पाईप लाईन से किसानों द्वारा पानी की चोरी की जा रही है। किसानों ने कुछ स्थानों पर कमांड क्षेत्र में बिना अनुमति के मुख्य नहर पर अवैध रूप से पाईप डालकर पानी अवरुद्ध कर दिया गया है, नहर सुखी पड़ी है। 1दिसम्बर से एक सप्ताह हो गया लेकिन किसानो के खेत तक‌ पानी नही पहुंचा। किसान बहुत परेशान है,जहर खाने की नौबत आ गई है। उक्त समस्या का समाधान संबंधित अधिकारी, कर्मचारी द्वारा किया जाए,नहीं तो किसानों द्वारा भविष्य में सड़क पर उतरकर कर चक्का जाम, भूख हड़‌ताल,उग्र आंदोलन किया जाएगा। किसानो ने 5 दिन में उक्त समस्या का समाधान नहीं होने पर जल संसाधन कार्यालय में आन्दोलन की चेतावनी दी है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News