खबरवाणी
किसानों ने मुलताई आठनेर राजमार्ग किया जाम
एसडीएम,तहसीलदार थाना प्रभारी ने संभाला मोर्चा जाम खुलवाया
पचधार परियोजना से 24 घंटे सिंचाई के लिए पानी मिले
डैम का स्टाफ बढ़ाया जाए जिससे समय से नहर का पानी मिल सके
आठनेर। नगर से 5 किलोमीटर दूर एनखेड़ा के पास लगे नहर के बड़े वाल जिसे चक भी कहते हैं जिसके के पास आठनेर गुजरमाल खापा एन खेड़ा सावगी के किसानों ने चक्का जामकर नहर से पानी देने की मांग की देखते ही देखते यह जाम आठनेर और मुलताई की ओर बढ़ता ही गया जाम की खबर लगते ही शासन प्रशासन पूरी मुसतेदी के साथ जाम के स्थल पर तहसीलदार श्रीमती कीर्ति डेहरिया थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर अपने पूरे बाल के साथ तुरंत पहुंचे और मोर्चा संभाला एवं चक्का जामके सम्बन्ध में उन्होंने किसानों से चर्चा की जिसको लेकर उन्होंने कहा कि नहर के अधिकारी जब तक यहां नहीं आते उन्हें मौके पर बुलाकर उनसे नहर से पानी हमारे खेतों तक तुरंत पहुचाने का कहे जिस पर तहसीलदार ने नहर के अधिकारी कर्मचारियों से संपर्क किया और उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी भैंसदेही को इस पूरी घटना की जानकारी दी अनुविगीय अधिकारी राजस्व भैंसदेही तुरंत किसानों द्वारा किए जा रहे जाम स्थल पर पहुंचे और किसानों को समझाइए देकर एवं नहर के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और किसनो की हो रही परेशानी को तुरंत हल करने को कहा सभी के आश्वासन के बाद यह जाम खोला गया और सभी किसानों ने कहा है कि हमारे खेतों तक तुरंत नहर से पानी पहुंचे हमारा गेहूं चना सूख रहा है और तुरंत नहर से पानी नहीं मिले तो हम सभी किसान भाई इससे बड़ा आंदोलन हम अब करने के लिए तैयार है






1 thought on “किसानों ने मुलताई आठनेर राजमार्ग किया जाम”
Comments are closed.