Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Farmers : e-KYC को लेकर सामने आया मोदी सरकार का फैसला, किसानों के लिए खुशखबरी..

By
On:

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ पाने के लिए अनिवार्य eKYC की डेडलाइन (Deadline) बढ़ा दी है. पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) (pmkisan.gov.in) पर इसकी जानकारी दी गई है. जानकारी के अनुसार अब 22 मई, 2022 तक eKYC पूरी की जा सकती है. पहले इसकी डेडलाइन 31 मार्च, 2022 थी.

प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ हर साल किसानों को मिलता है. योजना के तहत किसानों के अकाउंट में 6 हजार दिए जाते हैं.हर 4 महीने के बाद किसानों के अकाउंट में 2 हजार रुपये ट्रांसफर होते हैं, जिसके बाद किसानों को 11वीं किस्त का इंतजार है. 

अब तक इस योजना की 10 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. इस बीच पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने योजना का लाभ पाने के लिए अनिवार्य eKYC की डेडलाइन बढ़ा दी है.

जानें इसकी डेडलाइन-

बता दें कि केंद्र सरकार ने इस योजना का लाभ पाने के लिए अनिवार्य eKYC की डेडलाइन (Deadline) बढ़ा दी है. पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) (pmkisan.gov.in) पर इसकी जानकारी दी गई है. जानकारी के अनुसार अब 22 मई, 2022 तक eKYC पूरी की जा सकती है. पहले इसकी डेडलाइन 31 मार्च, 2022 थी.

ये है जरूरी सूचना-

इस योजना के अंतर्गत e-KYC के बिना किस्त अटक सकती है. जल्दी ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 11वीं किस्त भी जारी कर दी जाएगी.

पीएम किसान पोर्टल पर बताया गया है कि आधार आधारित OTP प्रमाणीकरण (certification) के लिए किसानों को किसान कॉर्नर Kisan Corner में e-KYC विकल्प पर क्लिक करना होगा.

बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (Biometric Authentication) के लिए निकटतम सीएससी (CSC) सेंटर पर जाना होगा. साथ ही ये काम घर बैठे अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से भी कर सकते हैं.

जानिए इसका प्रोसेस

• आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण (Aadhaar based OTP authentication) के लिए किसान कॉर्नर में ‘e-KYC’ विकल्प पर क्लिक करें

• बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (Biometric Authentication) के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों (Nearest CSC Centers) से संपर्क करें.

• इसे घर बैठे ही मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से पूरा कर सकते हैं.

• इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.

• दाएं हाथ पर टैब्स मिलेंगे, जहां सबसे ऊपर “e-KYC” लिखा मिलेगा, इस पर क्लिक करें.

इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.

• दाएं हाथ पर टैब्स मिलेंगे, जहां सबसे ऊपर “e-KYC” लिखा मिलेगा, इस पर क्लिक करें.

इसके अलावा, किस्त का स्टेटस (Status) आसानी से चेक कर सकते हैं. जिसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है.

ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम

• इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.

• इसके होमपेज (Homepage) पर Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा. 

• Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें. 

• अब ड्रॉप डाउन लिस्ट (Drop Down List) से राज्य (state), जिला (District), उप जिला (sub district), ब्लॉक (Block) और गांव (Village) को सेलेक्ट करें.

• इसके बाद ‘Get Report’ पर क्लिक करें. 

• इसके बाद लाभार्थियों (Beneficiaries) की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी.

• जिसमें नाम चेक कर सकते हैं.

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News