Search E-Paper WhatsApp

Farmer news:तेज बारिश से किसानों को नुकसान, कृषि उपज मंडी में रखी मक्का बही

By
On:

मंडी प्रबंधन की लापरवाही आई सामने

शाहपुर(शैलेंद्र गुप्ता): कृषि उपज मंडी में आज हुई तेज बारिश ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। अचानक आई इस बारिश में मंडी परिसर में खुले में रखी किसानों की मक्का बह गई । मंडी में बने शैडो में व्यापारियों का अनाज रखा गया है, जिससे किसानों को अपनी फसल को सुरक्षित रखने में मुश्किल हुई है।

किसान मंगलवार को अपनी उपज लेकर आए थे, लेकिन मक्का की नीलामी नहीं हो सकी, जिसके कारण उनकी फसल खुली जगह पर रखी गई थी। बुधवार को दोपहर आई तेज बारिश ने इस स्थिति को और बिगाड़ दिया। कई किसानों ने मंडी प्रबंधन से इस समस्या की शिकायत की थी, लेकिन व्यापारी का अनाज हटाने में प्रबंधन असफल रहा।

बारिश से आधा दर्जन से अधिक किसान प्रभावित हुए हैं, और उनकी मेहनत से उगाई गई मक्का की फसल बर्बाद हो गई है। यह स्थिति न केवल किसानों के लिए आर्थिक नुकसान है । बारिश का पानी मक्का को बहा कर ले गया । बारिश रुकने के बाद बची हुई मक्का को किसान उठाते रहे। कुछ किसानों की मक्का नाली में चली गई थी जिसे मुश्किल से निकाला गया ।

किसान सुशील चौरे का कहना है कि बेमौसम बारिश होने के कारण मक्का गीली हो गई है । मंडी परिसर में बने शेड में व्यापारियों का अनाज रखा रहता है और किसानों का अनाज खुले में रखा जाता है। कल मक्का बेचने के लिए लाए थे लेकिन मंडी में नीलामी नहीं हुई 300 क्विंटल मक्का थी जिसमें 15 क्विंटल मक्का बारिश में बह गई है।

महिला किसान का कहना है कि शंतिया मर्सकोले का कहना है कि तीन ट्राली मक्का बेचने के लिए लाए थे शेड में जगह नहीं थी खुले मैदान में मक्का रखी थी ।बारिश में बहुत सारी मक्का बह गई है बहुत नुकसान हुआ है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News