तेजी से गेहूँ की कटाई करने के लिए किसान ने बनाया जुगाड़ू यंत्र, 10 लोगो का काम कर लिया अकेले ने…देखे वीडियो, भारत में ज्यादातर लोग आज भी कृषि करते है ऐसे में आये दिन सोशल मीडिया पर खेती से जुड़े कई सारे वीडियो वायरल होते रहते है जिसमे हमे कई सारे जुगाड़ वाले वीडियो देखने को मिल जाते है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक किसान ने गेहू की कटाई के लिए गजब का यंत्र बना दिया है।
ये भी पढ़े- Viral Video देसी लड़को ने कार में ही बना दिया पूल, सड़को पर एन्जॉय करते आये नजर
हमारे जीवन में ऐसे कई सारे काम होते है जो काफी ज्यादा कठिन होते है उसे करने के लिए लोग जुगाड़ का इस्तेमाल करते नजर आते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे एक किसान ने ऐसा यंत्र बना दिया है जो गेहू की कटाई को आसान बना देता है।
तेजी से गेहूँ काटने का शख्स ने बनाया जुगाड़ू यंत्र
जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक शख्स खेत में तेजी से गेहू काटते हुए नजर आ रहा है। गेहू को काटने के लिए उस शख्स ने एक जुगाड़ू यंत्र का इस्तेमाल किया गया है जो अकेला ही इस यंत्र की मदद से 10 लोगो का काम कर लेता है। यह वीडियो देख बड़े-बड़े लोग हैरान रह गए है।
ये भी पढ़े- ऑटो चालक का इंजीनियर वाला दिमाग! ऑटो में फिट कर दिया आटोमेटिक सनरूफ, महंगी-महंगी गाड़ियाँ भी फ़ैल…
देखे वीडियो-
Between tradition and modernity.
— Tansu Yegen (@TansuYegen) June 15, 2022
Harvest wheat.😃😃😃 pic.twitter.com/gbv0oaFLyf
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर @ViralXFun नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है। जिसे लाखो लोगो द्वारा देखा जा चूका है और इस वीडियो पर अब तक 34 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके है।