खबरवाणी
किसान नेता ने ज्ञापन देकर सीएम से मांगा गुड़ का बीज
मुलताई। किसान संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव अनिल सोनी ने बुधवार को मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम राजीव कहार की ज्ञापन सौंपकर किसानो को गुड़ का बीज उपलब्ध कराने की मांग की है।अनिल सोनी द्वारा सौपे ज्ञापन में बताया बीते कल 23 दिसम्बर 2025 को बैतूल में मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन के दौरान उदघोषणा में आपके द्वारा गुड़ की फसल लगाने के लिये किसानो प्रेरित किया था, जिससे प्रदेश के किसानो में खुशी की लहर पैदा हुई है प्रदेश के किसान खेत में अब सीधे गुड़ की खेती करना चाह रहे है।ज्ञापन में सीएम से आग्रह किया है की किसान आर्थिक स्थिति बढाने के लिये खेतो में सीधे गुड की खेती करना चाह रहे है उन्होने पुरे प्रदेश में गुड का बीज प्रदेश के कृषि विभाग में उपलब्ध करने के निर्देश देने की मांग की है। जिससे किसान सीधे खेत में गुड़ का बीज लगाकर गुड़ की फसल ले सके। जिससे किसान आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हो और आपके अभिनव प्रयोग में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके।





