Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Farm House FIR : फार्म हाउस काण्ड में हुआ खुलासा आरोपी पर हुई एफआईआर

By
Last updated:

बैतूल-Farm House FIR – बैतूल पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार बहुचर्चित फार्म हाउस काण्ड में फरियादी द्वारा आज गंज थाने में उपस्थित होकर शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया एवं एफआईआर दर्ज कराई कि प्रशांत मेहरा द्वारा दिनांक 17-09-2022 को अपनी फेसबुक पर “02 दिन पहले गंज क्षेत्र पार्षद ने बैतूल पुलिस को दिलाये लाखों रूपये अब सच्चाई तो देने और लेने वाले ही जानते है” पोस्ट की थी । तथा उक्त पोस्ट डिलीट कर दी थी यह पोस्ट फेसबुक मीडिया प्लेटफार्म पर आने से कई प्रकार की जनचर्चायें हुई एवं इन्ही जनचर्चाओं के आधार पर स्थानीय समाचार पत्रों में विभिन्न शीर्षकों के माध्यम से प्रकाशन हुआ । जिससे फरियादी की सामाजिक तथा राजनैतिक छवि घृमिल किया गया । इसके आधार पर थाना गंज में एफआईआर आरोपी प्रशांत मेहरा के खिलाफ भादवि की धारा 505(2) में रिपोर्ट दर्ज की गई ।

पुलिस अधीक्षक बैतूल सिमाला प्रसाद द्वारा बहुचर्चित फार्म हाउस काण्ड की जॉच करने हेतु अति पुलिस अधीक्षक, बैतूल को नियुक्त किया गया था । अति० पुलिस अधीक्षक द्वारा जॉच के दौरान सायबर सेल की सभी तकनीकी पहलूओं पर जाँच की गई । शहर के मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीव्ही फूटेज तथा नागपुर से आने-जाने वाले मार्गो के टोल टेक्स नाकों की जाँच की गई । जाँच के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की पुष्टि नही हुई।जांच में निष्कर्ष किसी भी प्रकार की कोई घटना का नहीं होना पाया गया उपरोक्त घटना पूर्णता अफवाह पर आधारित होना पाया गया ।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Farm House FIR : फार्म हाउस काण्ड में हुआ खुलासा आरोपी पर हुई एफआईआर”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News