Faf Du Plessis ने पकड़ा उड़ता हुआ कैच! जिसके बदौलत RCB की प्लेऑफ में जगह पक्की, IPL में लगातार 6 शानदार जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. CSK के खिलाफ ‘करो या मरो’ के मुकाबले में RCB ने 27 रनों से जीत हासिल कर आईपीएल के प्लेऑफ में चौथे स्थान पर रहने का टिकट हासिल कर लिया. इस मैच के दौरान एक ऐसा कैच देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
Faf Du Plessis साबित हुए मैच में X फैक्टर
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 15वां ओवर डालने मोहम्मद सिराज आए थे. उस समय चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए मिशेल सैंटनर और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे. आखिरी गेंद पर स्ट्राइक सैंटनर के पास थी. बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में उनका कैच लपक लिया गया. मिड-ऑफ पर खड़े RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कोई गलती नहीं की. हवा में उड़ते हुए उन्होंने एक हाथ से शानदार कैच लपका लिया. सैंटनर मात्र 4 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए.
Faf Du Plessis ने पकड़ा उड़ता हुआ कैच!
ONE OF THE GREATEST EVER CATCHES…!!! 🤯🔥
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 18, 2024
– The fitness of Faf Du Plessis at the age of 39. 👌 pic.twitter.com/hSo3i0mC7w
कप्तान फाफ डू प्लेसी (54 रन) के नेतृत्व में शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत RCB ने 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए. डुप्लेसी ने 39 गेंदों में 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162 रहा. अपनी पारी के दौरान फाफ ने 4 छक्के और 3 चौके लगाए. हालांकि, 13वें ओवर में मिशेल सैंटनर द्वारा उन्हें रन आउट कर दिया गया. गेंद सैंटनर के हाथ लगने के बाद सीधे स्टंप्स से जा टकराई. थर्ड अंपायर को लगा कि डु प्लेसी का बल्ला हवा में था. इसलिए उन्होंने उन्हें आउट करार दिया
CSK को मिला था 20 ओवरों में 218 रन का लक्ष्य
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए। इसके बाद, प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए बैंगलोर को चेन्नई को 200 रनों पर रोकना था। यानी, प्लेऑफ में जाने के लिए RCB को हर हाल में 18 रन से जीतना था, लेकिन टीम ने 27 रन से जीत दर्ज की।
1 thought on “Faf Du Plessis ने पकड़ा उड़ता हुआ कैच! जिसके बदौलत RCB की प्लेऑफ में जगह पक्की”
Comments are closed.