RCB vs RR: Faf Du Plessis ने इसे बताया RCB की हार का मुख्य कारण!

RCB vs RR: Faf Du Plessis ने इसे बताया RCB की हार का मुख्य कारण!, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही फाफ डू प्लेसी की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर खत्म हो गया है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है. क्वालीफायर-2 में अब उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.

ये भी पढ़े- Yuvraj Singh के अलावा T-20 में ये धाकड़ बल्लेबाज जड़ चुके है 12 गेंदों में अर्धशतक! नाम जान उड़ जायेगे आपके होश

लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने अपनी राय रखी. उन्होंने यह भी बताया कि आखिर किस गलती के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा.

RCB vs RR: Faf Du Plessis ने माना हार का कारण

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान Faf Du Plessis ने हार का मुख्य कारण ओस को बताया. उन्होंने कहा कि, “जिस तरह से मैदान पर ओस आ रही थी, मुझे लगता है कि हमने कम रन बनाए. अगर हम लगभग 20 और रन बनाने में सफल हो जाते, तो शायद हमारे पास एक अच्छा स्कोर होता. लेकिन श्रेय हमारे खिलाड़ियों को जाता है, उन्होंने शानदार खेल पेश किया. अगर आप पिच को ऐसे ही देखेंगे तो कहेंगे कि 180 इस विकेट पर एक अच्छा स्कोर है, लेकिन ओस से निपटना आसान नहीं था. ओस ने हमारी समस्याओं को बढ़ा दिया. इसलिए, हम इस विकेट पर अच्छा स्कोर बनाने में नाकाम रहे.”

ये भी पढ़े- IPL 2024 में जलवा बिखेरने वाले ये सितारे! जल्द हो सकते हैं टीम इंडिया का हिस्सा

RCB vs RR: Faf Du Plessis को है गर्व खिलाड़ियों पर

Faf Du Plessis ने आगे कहा कि, “खासकर इम्पैक्ट प्लेयर नियम के आने के बाद, इस तरह की पिच और परिस्थितियों में यह सम्मानजनक स्कोर नहीं था. लेकिन मुझे अपने खिलाड़ियों के खेलने के तरीके पर गर्व है. ज्यादातर टीमें 9 मैचों में 8 हार के बाद अपना हौसला खो देती हैं, लेकिन हम वहां से वापस आए, लगातार 6 मैच जीते. हालांकि हम आज जीतने में भले ही नाकाम रहे, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, उस पर हमें गर्व है. मुझे लगा कि हम इस पिच पर 20 रन पीछे रह गए.