Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Facebook ने किया एक बड़ा एक्शन 3.8 करोड़ यूजर पर होगी कार्रवाई, जानिए क्या है मामला,

By
On:

Facebook Take Action: फेसबुक ने कम्युनिटी गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वाले लगभग 3.8 करोड़ कंटेंट पीस पर 13 पॉलिसी में कार्रवाई की है, वहीं इंस्टाग्राम ने 12 पॉलिसी में 4.61 मिलियन कंटेंट पर कार्रवाई की है।

यह भी पढ़े – सैमसंग और वीवो का सफाया करने आ रहा Google Pixel Flip Smartphone, होंगे ये धसू फीचर,

मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook ने यूजर्स की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई की है। Facebook ने यूजर्स के अकाउंट के हैक होने, अनुचित और गलत कंटेंट जैसी शिकायतों में से 45 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की है। वहीं फोटो वीडियो प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने यूजर्स की शिकायतों में से लगभग 64 प्रतिशत पर कार्रवाई की है। मेटा ने आईटी नियम 2021 के तहत अपनी मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

Facebook को मिली थीं ये शिकायतें

Meta की भारत के लिए मासिक रिपोर्ट में बताया गया है कि Facebook ने यूजर्स के अकाउंट के हैक होने की शिकायतों में से लगभग 8 प्रतिशत, अनुचित और गलत कंटेंट की शिकायतों में से 22 प्रतिशत और डराने या उत्पीड़न के मामलों में लगभग 23 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की है।

Facebook यूजर्स की नग्नता या अश्लील कंटेंट दिखाने के दावे वाली शिकायतों में से एक-चौथाई से कम पर कार्रवाई हुई है। बता दें कि फेसबुक को कुल 7,193 शिकायतें मिली थी और इसमें यूजर्स को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए 1,903 मामलों में टूल्स उपलब्ध कराए हैं।

यह भी पढ़े – Top 5 Best Affordable Bikes: भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ये 5 बाइक, मार्किट में मचा रही धूम,

Facebook ने 3.8 करोड़ कंटेंट भी हटाया

Facebook ने इसके अलावा कम्युनिटी गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वाले लगभग 3.8 करोड़ कंटेंट पीस पर 13 पॉलिसी में कार्रवाई की है, वहीं इंस्टाग्राम ने 12 पॉलिसी में 4.61 मिलियन कंटेंट पर कार्रवाई की है।

Facebook को इन कंटेंट में स्पैम कंटेंट, नग्नता या अश्लील कंटेंट और हिंसक और ग्राफिक कंटेंट मिला था। वहीं इंस्टाग्राम ने मार्च में यूजर्स की शिकायत के आधार पर 5,936 शिकायतों पर कार्रवाई की है। इंस्टाग्राम को मार्च में 9,226 शिकायतें मिली थी।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Facebook ने किया एक बड़ा एक्शन 3.8 करोड़ यूजर पर होगी कार्रवाई, जानिए क्या है मामला,”

  1. Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News