Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

T20 रैंकिंग में धमाका: अभिषेक शर्मा बने नंबर-1 बल्लेबाज, पीछे छोड़ा ट्रैविस हेड को

By
On:

नई दिल्ली : आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारत के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ दिया और टी20 के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। हेड को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलने का नुकसान हुआ और वह एक स्थान लुढ़क कर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। अभिषेक के करियर की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

नौ में से पांच स्थानों पर भारतीयों का दबदबा

इतना ही नहीं, टेस्ट वनडे और टी20, तीनों प्रारूपों के तीनों श्रेणियों (बैटर, बॉलर और ऑलराउंडर) को मिलाकर, कुल नौ रैंकिंग में से पांच पर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है। अभिषेक के अलावा शुभमन गिल वनडे के नंबर एक बल्लेबाज हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों में नंबर एक हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर्स में और हार्दिक पांड्या टी20 ऑलराउंडर्स में नंबर एक हैं। इसके अलावा टीम रैंकिंग में भारत वनडे और टी20 में नंबर एक है। टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक है।

अभिषेक ने टी20 प्रारूप में मचाया है तहलका

बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक के अब 829 रेटिंग अंक हैं, जबकि हेड 814 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अभिषेक ने अब तक भारत के लिए 17 टी20 मैचों में 33.44 की औसत और 193.85 के स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। इनमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वह छह विकेट भी ले चुके हैं। अभिषेक को आने वाले समय का स्टार माना जा रहा है। इस विस्फोटक ओपनर के पास हर तरह के शॉट्स हैं और हाल फिलहाल में टी20 में भारत की कामयाबी के पीछे वह अहम कड़ी रहे हैं।

जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर्स में शीर्ष पर

वहीं, आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर्स में जडेजा ने दूसरे स्थान पर मौजूद बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज पर 117 रेटिंग अंकों की बढ़त ले ली है। आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, 'जडेजा ने 107 रन की नाबाद पारी और चार विकेट लेकर ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में बढ़त बना ली है। उन्होंने 13 रेटिंग अंक हासिल किए हैं और कुल 422 अंक के साथ वह बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज से 117 अंक आगे हैं।'

वॉशिंगटन सुंदर की भी रैंकिंग में हुआ सुधार

जडेजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांच पायदान चढ़कर 29वें और गेंदबाजों में एक पायदान चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए। वॉशिंगटन सुंदर टेस्ट बल्लेबाजों में आठ पायदान चढ़कर 65वें स्थान पर पहुंच हैं। उन्होंने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 203 रन की अटूट साझेदारी निभाई थी और टेस्ट ड्रॉ कराया था। आईसीसी ने कहा, 'सुंदर आठ स्थान ऊपर चढ़कर ऑलराउंडरों की सूची में संयुक्त 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मैच में दो विकेट भी लिए।' 

टेस्ट में रूट नंबर एक, स्टोक्स को भी फायदा

टेस्ट क्रिकेट में जो रूट शीर्ष बल्लेबाज हैं, जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन दूसरे और इंग्लैंड के हैरी ब्रुक तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के बेन डकेट की भी रैंकिंग में सुधार हुआ और वह 10वें, जबकि जैक क्राउली 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रूट ने टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज विलियम्सन से 37 रेटिंग अंकों की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स तीन पायदान ऊपर चढ़कर टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जो दिसंबर 2022 के बाद से उनकी सर्वोच्च रैंकिंग भी है।

रूट-स्टोक्स ने मैनचेस्टर में खेली थी शानदार पारी

रूट ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड की एकमात्र पारी में 150 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि स्टोक्स ने पांच विकेट लेने के अलावा 141 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली। गेंदबाजों में चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले जोफ्रा आर्चर 38 पायदान चढ़कर 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं। क्रिस वोक्स एक पायदान ऊपर चढ़कर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News