Expensive Wooden khat Charpai – यहाँ लाखों में बिक रही है खटिया, अमेरिका में बढ़ी डिमांड 

By
On:
Follow Us

Expensive Wooden khat Charpaiआपने गावं में अक्सर चारपाई देखि होंगी लेकिन ये धीरे धीरे वहां से गायब होने लगी हैं। इसमें कोई बहुत बड़ा राकेट साइंस नहीं होता है बस लकड़ी की फ्रेम में कपडे की निमाड़ यानी पट्टा लगा रहता है जिस पर अक्सर लोग आराम करते हैं।

मगर इन दिनों ऐसा क्या हुआ की इंटरनेट पर ये चारपाई कठिया सुर्ख़ियों में आ गई है। ध्यान देने वाली जो बात है वो है इसकी कीमत जिसने सभी के होश उड़ा रखे हैं।  जिस तरह ये गांव के घर से गायब हो रही है तो वहीं विदेशी देश अमेरिका में इसकी क़ीमतीं आसमान छु रहीं हैं। 

इतनी महंगी चारपाई | Expensive Wooden khat Charpai 

चारपाई, जो देश में सिर्फ गांवों तक सीमित है. अमेरिका में वैसी एक चारपाई की कीमत आपकी पांच महीने की तनख्वाह से ज्यादा हो सकती है. अगर आपकी सैलेरी एक महीने की बीस हजार रुपए है, तो समझिए कि पूरी पांच महीने की सैलेरी देकर भी आप अमेरिका में एक चारपाई नहीं खरीद सकते |

ई कॉमर्स वेबसाईट Etsy पर देसी चारपाई बिक रही हैं, जिसकी कीमत एक लाख रुपए या उससे भी ऊपर बताई जा रही है. अगर आप सूत से बुनी चारपाई लेते हैं, तो 1 लाख 12 हजार 75 रुपए अदा करने होंगे. अगर आप कलरफुल बुनाई वाला चारपाई सेट लेते हैं, तो उसकी कीमत एक लाख 44 हजार से भी ज्यादा है.

बढ़ गई चारपाई की डिमांड | Expensive Wooden khat Charpai 

ये सिर्फ बिक्री के लिए तय की गई रकम नहीं है. इसकी अमेरिका में जबरदस्त डिमांड भी नजर आती है. इसका अंदाजा ई कॉमर्स वेबसाइट को देखकर ही लगाया जा सकता है. आप गौर से देखेंगे तो प्राइज के ऊपर आपको ये भी लिखा दिखेगा कि, सिर्फ चार चारपाई बची हैं और एक बास्केट में है |

कंपनी ने इसके आगे लो इन स्टॉक भी लिखा है. प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में इसे मॉडर्न हाउस के लिए रॉयल डेकोर भी बताया गया है. वाइब्रेंट कलर वाली चारपाई भी सिर्फ तीन ही बची हैं एक बास्केट में है.

Source – Internet 

Leave a Comment