Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

राज्य स्तरीय जूनियर व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता में खेले जा रहे रोमांचक मुकाबले

By
On:

खबरवाणी

राज्य स्तरीय जूनियर व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता में खेले जा रहे रोमांचक मुकाबले

15 लीग मैच बालक वर्ग एवं 15 लीग मैच बालिका वर्ग में खेले गए।

नरसिंहपुर। मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन के तत्वावधान में 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालक बालिका वर्ग में रोमांचक मुकाबले खेल प्रेमियों को देखने मिल रहे हैं।स्टेडियम ग्राउंड एवं कॉलेज ग्राउंड पर खेले जा रहे रोमांचक मुकाबलों के पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों,समाजसेवियों , वरिष्ठजन द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर उत्साहवर्धन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के संयोजक वालीबॉल जोनल सेक्रेटरी मनीष कटारे ने बताया कि खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स कोच रैफरी की भोजन आवास परिवहन व्यवस्था हेतु मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा अतिथि देवो भव की भावना से सुचारू व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। आज खेले जा रहे मैच के पूर्व वालीबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी श्री एस के कटारे, लीलाधर पटेल गुंदरई, देवेंद्र दुबे, पत्रकार नीलेश जाट,अविनाश राव, अमित शर्मा, सहकार सामाजिक संस्था के अजय मालवीय, ऋषि जाट, अविनाश मिश्रा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।
मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका वर्ग व्हालीबाल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस
बालक वर्ग जूनियर वर्ग में खेले गए लीग का पहला मैच आर सी सी भोपाल एवं इंदौर के मध्य खेले गए रोमांचक मुकाबले में आर सी सी भोपाल विजयी, दूसरा लीग मैच नरसिंहपुर एवं रीवा के मध्य खेला गया जिसमें नरसिंहपुर जिला विजयी रहा। तीसरा मैच चंबल जोन एवं नर्मदापुरम जोन के मध्य खेला गया जिसमे नर्मदापुरम की टीम विजयी रही। उज्जैन जोन और भोपाल जोन में भोपाल जोन जीती। नरसिंहपुर एवं इंदौर के मध्य खेले गए मैच में नरसिंहपुर जीती, ग्वालियर और छिंदवाड़ा में ग्वालियर जीती। आर सी सी भोपाल और रीवा के मध्य खेले गए रोमांचक मैच मे आर सी सी भोपाल जीती। नर्मदापुरम और जबलपुर के मध्य खेले गए मैच में नर्मदापुरम जीती। शहडोल और उज्जैन के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में शहडोल जीती। दूसरे दिन खेले गए रोमांचक मुकाबलों में ग्वालियर जोन एवं सागर जोन के मध्य खेले गए मैच में सागर जोन जीती, रीवा जोन एवं इन्दौर जोन में रीवा जोन जीती, जबलपुर जोन एवं चंबल जोन में चंबल जोन जीती, शहडोल जोन एवं भोपाल जोन में शहडोल जीती सागर जोन एवं छिंदवाड़ा जोन में छिंदवाड़ा जोन जीती, आर सी सी भोपाल एवं नरसिंहपुर जिला के मध्य खेले गए रोमांचक मैच में आर सी सी भोपाल विजयी रही।

बालिका वर्ग में छिंदवाड़ा जोन एवं जबलपुर जोन के मध्य खेला गया जिसमें जबलपुर जीती, चंबल जोन एवं सागर जोन के मध्य खेले गए लीग मैच में चंबल जीती। नर्मदापुरम एवं शहडोल के मध्य खेले गए रोमांचक मुकाबले में नर्मदापुरम जीती। ग्वालियर और नरसिंहपुर में ग्वालियर जीती, नरसिंहपुर और इन्दौर में इंदौर जीती । आर सी सी एवं छिंदवाड़ा के मध्य खेले गए रोमांचक मुकाबले में आर सी सी भोपाल जीती। दूसरे दिवस में चम्बल जोन एवं उज्जैन जोन में चंबल जोन जीती, नर्मदापुरम जोन एवं भोपाल जोन में नर्मदापुरम जीती, आर सी सी भोपाल एवं जबलपुर जोन में आर सी सी जीती, सागर जोन एवं उज्जैन जोन के मध्य खेले गए मैच में सागर जोन जीती, भोपाल जोन एवं शहडोल जोन में भोपाल जोन जीती,

उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल मैच खेलने वाली टीम के रोमांचक मुकाबले जारी

बालिका वर्ग में नर्मदापुरम बनाम जबलपुर जोन के मध्य पहला सागर जोन एवं इंदौर जोन के मध्य दूसरा, आर सी सी भोपाल बनाम भोपाल जोन तृतीय एवं ग्वालियर जोन एवं चंबल जोन के मध्य चौथा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया जिसमें
बालक वर्ग में पहला छिंदवाड़ा बनाम भोपाल, दूसरा चंबल जोन बनाम आर सी सी भोपाल, तीसरा नर्मदापुरम बनाम नरसिंहपुर एवं चौथा क्वार्टर फाइनल मैच सागर जोन बनाम शहडोल के मध्य खेले जा रहे हैं।
बालिका वर्ग में नर्मदापुरम बनाम जबलपुर जोन के मध्य पहला सागर जोन एवं इंदौर जोन के मध्य दूसरा, आर सी सी भोपाल बनाम भोपाल जोन तृतीय एवं ग्वालियर जोन एवं चंबल जोन के मध्य चौथा क्वार्टर फाइनल मैच था ।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News