खबरवाणी
आबकारी टीम ने सुभाषवार्ड में छापा मारकर पकड़ी 169.2 बल्क लीटर शराब, आरोपी पर केस दर्ज
मुलताई। पवित्र नगरी में शासन द्वारा शराब बंदी किए जाने के बाद कुछ शराब तस्कर बाहर से शराब लाकर बेच रहे है।अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने को लेकर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह चढ़ार के निर्देशन में आबकारी टीम द्वारा शुक्रवार की दोपहत आरोपी आशीष पिता प्रवीण कालबंडे उम्र 36 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड मुलताई के घर से 19 पेटी शराब में 2 पेटी देशी मदिरा प्लेन, 10 पेटिया देशी मदिरा मसाला, 7 पेटी 8 पीएम विस्की अवैध मदिरा जब्त की गई। टीम द्वारा कुल 169.2 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आबकारी वृत्त मुलताई प्रभारी राजेश वट्टी ने बताया जप्त मदिरा की कुल अनुमानित क़ीमत लगभग रुपये 1लाख 11 हजार 720 रुपए है ।उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी लीलासिंह मुकाती, मुलताई वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश वट्टी ,भैसदेही वृत्त प्रभारी पंकज लोखण्डे, शाहपुर वृत्त प्रभारी पूजा मालवीय,आठनेर वृत्त प्रभारी जूथिका वर्मा एवं समस्त आबकारी आरक्षक,नगर सैनिक एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।





