Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भीमपुर जैसी छोटी जगह पर दिखाई दिया स्मार्ट पुलिसिंग का बेहतरीन काम…

By
On:

भीमपुर जैसी छोटी जगह पर दिखाई दिया स्मार्ट पुलिसिंग का बेहतरीन काम…

इधर खबर छपी, उधर सट्टा खबाड़ गिरफ्तार

सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल

21 वर्षों से निरंतर प्रकाशित सांध्य दैनिक खबरवाणी की खबर के असर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इधर खबर प्रकाशित हुई और उधर आधे घंटे के अंदर लंबे समय से सट्टा संचालित कर रहे सट्टा खबाड़ को पुलिस ने मय कैश के साथ गिरफ्तार कर लिया। भीमपुर जैसी छोटी जगह में इस तरह की त्वरित कार्रवाई स्मार्ट पुलिसिंग और पुलिस के बहतर काम को दर्शाता है, अखबार में खबर पढ़ते ही भीमपुर चौकी प्रभारी संतोष रघुवंशी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम तैयार की और मौके पर जाकर आरोपी गिरफ्तार किया और उसके पास से सट्टा पर्ची और नकद राशि बरामद कर ली। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से सट्टे का अवैध कारोबार हो रहा था जिसके कारण भोलेभाले आदिवासी इसकी गिरफ्त में आकर बर्बाद हो रहे थे, कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की प्रशंसा की है।

घोड़ाडोंगरी के बाद भीमपुर में हुई त्वरित कार्रवाई

सट्टे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ खबरवाणी अखबार हमेशा से अपनी कलम चलाता रहा है, इसकी कड़ी में कुछ माह पहले घोड़ाडोंगरी के बाजार क्षेत्र में खुलेआम चल रहे सट्टे के कारोबार की खबर प्रकाशित की गई थी, यहां भी त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक्शन लिया और यहां सट्टे जैसी सामाजिक बुराई को बंद करवाया। इधर भीमपुर चौकी प्रभारी संतोष रघुवंशी ने केवल तीन दिन पहले ही ज्वाइन किया है, इसे बाद यहां की सट्टा कारोबार की खबर प्रकाशित होने के बाद उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

ऑनलाइन गेम सटोरियों के लिए ब्रम्हास्त्र बना

एक समय था जब सटोरियों और सट्टा खिलाने वालों को कापी-पेन और सट्टा लिखने की तमाम सामग्री साथ में रखनी पड़ती थी और जब पुलिस की रेड पड़ती थी तो ये मय सबूतों के साथ पकड़ा जाते थे, लेकिन जब से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू हुई है, तब से वाट्सएप, फोन-पे, गूगल-पे, पेटीएम जैसी सुविधा को सटोरी और जुआरी दुरूपयोग की तरह भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे सबसे बड़ा फायदा सटोरी और जुआरियों को कैश के नहीं पकड़ाने के रूप में हो रहा है। दरअसल ऑनलाइन भुगतान के कारण इन्हें कैश नहीं रखना पड़ता जब पुलिस की रेड पड़ती है तो 52 पत्ते तो पकड़ा जाते हैं या सट्टा पर्ची बरामद हो जाती है, लेकिन कैश के नुकसान से ये लोग बच जाते हैं, पहले भारी मात्रा में लाखों रुपए का कैश जुआ फड़ और सटोरियों के पास से मिल जाता था।

सट्टे की गिरफ्त से बैतूल शहर भी अछूता नहीं

एक समय में ढाने के जुए और सट्टे का बड़ा बोलबाला था, लेकिन पूर्व एसपी सिमाला प्रसाद ने सामाजिक बुराई के इस किले को एक रात में भी ढहा दिया था। उस कार्रवाई के बाद से बैतूल शहर में सट्टे और जुए जैसे अपराध कम हो गए थे, लेकिन हाल ही में अब फिर से खासकर सट्टा शहर में सिर चढक़र बोल रहा है। सूत्र बताते हैं कि शहर में खासकर लल्ली चौक के आस-पास, जिला अस्पताल चौक, सोनाघाटी क्षेत्र, ओझाढाना, गंज मंडी, हमलापुर चौक, बडोरा क्षेत्र में लुकाछुपी तरीके से ओपन-क्लोज चल रहा है।

क्या आई रे…

यह सट्टे को ट्रेस करना है तो उस समय उपरोक्त क्षेत्रों में बस अनजान की तरह खड़े हो जाईये यहां आपको एक आवाज ओपन-क्लोज के समय जरूर सुनाई देगी… क्या आई रे…

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News