Exam Paper In 1943 – आज के समय में शिक्षा को लेकर काफी सुधार किए गए हैं साथ ही नई शिक्षा नीति भी लागु कर दी गई है। मगर देखा जाए तो हमारी शिक्षा प्रणाली काफी पुरानी है और ऐसे में पढाई का स्तर निरंतर बढ़ता ही रहा है।
लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर 80 साल पुराना एक प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है जो की है तो कक्षा पांचवी का लेकिन उसके सवाल पढ़ कर आप भी अपना सर पकड़ लेंगे। वायरल हो रहा प्रश्न पत्र 1943 का है जो की एक स्कूल का हाई ईयरली क्वेश्चन पेपर है।
80 साल पुराना प्रश्न पत्र हुआ वायरल | Exam Paper In 1943
वायरल हो रही तस्वीर को देख कर आप समझ सकते हैं की प्रश्नपत्र में कुल 10 प्रश्न पूछे गए हैं, वायरल हो रहा प्रश्नपत सन 1943-44 का है। प्रश्न पत्र में कुल 10 सवालों में से 8 सवाल के जवाब देने हैं और छात्र के पास सिर्फ ढाई घंटे हुआ करते थे. यह प्रश्न पत्र कुल 100 अंक है और पासिंग मार्क्स 33 है |
इस पुराने प्रश्नों को देखने के बाद आज के 10वीं के छात्र भी हैरान रह जाए. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस प्रश्न पत्र को देखकर पढ़े-लिखे लोग भी सोच में पड़ जाएंगे |
रिटायर्ड IAS अधिकारी ने शेयर की तस्वीर | Exam Paper In 1943
वायरल हो रहे प्रश्न पत्र को एक रिटायर्ड IAS अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है की “भारत में 1943-44 में अर्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा पांचवी के प्रश्नपत्रों के मानक देखें. मैट्रिक सिस्टम ने सिस्टम को इतना आसान कर दिया है!”
इस पेपर के अनुसार, अगर आज के 5वीं क्लास से बच्चे एक-दो सवाल का भी जवाब दे दें, तो बहुत बड़ी बात है। सभी सवाल और अंक हिंदी भाषा में लिखे हुए हैं, जिसे आज के युग के छात्रों द्वारा समझ पाना नामुमकिन जैसा है. ज्यादातर अंग्रेजी मीडियम से पढ़ने वाले बच्चे हिंदी में लिखे जाने वाले नंबरों से अंजान है. यही वजह है कि उन्हें इसका जवाब पता हो पाना शायद ही मुमकिन है. सोशल मीडिया पर यह पेपर काफी वायरल हो रहा है |
I know this if offf topic bbut I’m looking into startig
my own blog and was curious what all is needed to gget set up?
I’m assuming having a blog like yours would cost a pretty penny?
I’m noot very web smart so I’m not 100% sure.
Any suggestions or advice would bee greatly appreciated.
Appreciate it https://Glassi-app.blogspot.com/2025/08/how-to-download-glassi-casino-app-for.html