Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

हर मंत्रालय बताएगा 11 साल की उपलब्धियां, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी की पहली मंत्रिपरिषद बैठक

By
On:

दिल्ली: पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम 5 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होनी है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद मंत्रिपरिषद की पहली बैठक सुषमा स्वराज भवन में होने जा रही है. केंद्र में मोदी सरकार के 11 साल और मोदी 3.0 के एक साल पूरा होने को लेकर ये अहम बैठक होने जा रही है. जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी. वहीं सभी मंत्रियों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.

11 साल की उपलब्धियों पर होगी चर्चा
पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में जल शक्ति मंत्रालय समेत अन्य मंत्रालय  अपने कामकाज के बारे में प्रेजेंटेशन भी देंगे. बता दें कि पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि मंत्री सरकार की पिछले 11 साल की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाए. इसीलिए सभी मंत्रालय अपनी उपलब्धियां सूचना प्रसारण मंत्रालय को बता रहे हैं, जो इन्हें बुकलेट की शक्ल में ढालेगा. सोशल मीडिया के जरिए भी उपलब्धियों का प्रचार करने का निर्देश मंत्रालयों को दिया गया है.

जनता तक योजनाएं पहुंचाने के निर्देश
जनता को ये विस्तार से बताने की तैयारी चल रही है कि पिछले 11 सालों में हालात कैसे बदले हैं. पहले और अब, यूपीए और एनडीए सरकार का अंतर बताया जाएगा. साथ ही, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे संपर्क साधने को कहा गया है, ताकि जनता को सीधे पता चले कि केंद्र सरकार ने उनके लिए क्या किया है.

बैठक में इन मुद्दों पर होगी विस्तार से चर्चा
मोदी सरकार के ग्यारह साल पूरे होने के मौके पर सभी मंत्रियों से कहा गया है कि वे अखबारों में लेखों के माध्यम से उपलब्धियां जनता तक पहुंचाएं. पीएम मोदी ने पिछली कैबिनेट बैठक में इस महीने होने वाली अहम गतिविधियों का विस्तार से जिक्र किया था. 5 जून को पर्यावरण दिवस, 9 जून को मोदी 3.0 का एक साल, 21 जून को विश्व योग दिवस और 25 जून को आपातकाल के पचास साल पर विस्तार से चर्चा करने को कहा था. 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News