Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कड़ाके की ठंड में भी नहीं डिगा कांग्रेस का संकल्प खेद जताने की मांग पर अड़ी सुनीता पटेल

By
On:

खबरवाणी

कड़ाके की ठंड में भी नहीं डिगा कांग्रेस का संकल्प खेद जताने की मांग पर अड़ी सुनीता पटेल

भीषण ठंड में कांग्रेस का धरना जारी

नरसिंहपुर। नर्मदा बरमान घाट में जिला पंचायत सीईओ द्वारा एक बुजुर्ग और एक युवा के साथ की गई अभद्रता और मारपीट की घटना को लेकर जिला कांग्रेस का धरना दूसरे दिन भी देर शाम तक भीषण ठंड में जारी रहा। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में जिले भर से आए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता पटेल से मुलाकात कर अपना समर्थन दिया। अनेक संगठन के लोगों ने भी कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को जायज बताते हुए जिला पंचायत सीईओ की कार्यप्रणाली की निंदा की। दूसरी और एसडीएम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने धरना स्थल पर आकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष से चर्चा की। साथ ही कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन की पहल पर कलेक्टर से मिला। किंतु चर्चा के दौरान कोई हल नही निकल सका। सोमवार के बाद मंगलवार को भी धरना पर बैठी जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता पटेल ने कहा कि बरमान की घटना किसी व्यक्ति विशेष के सम्मान की नहीं बल्कि जिलेवासियों के सम्मान की बात है यही कारण है कि हम सभी आंदोलन रहे हैं जिला पंचायत सीईओ चाहें तो घटना पर खेद व्यक्त कर मामले का पटाक्षेप कर सकते हैं। किंतु उनके द्वारा अभी तक ऐसा ना किया जाना कई सवाल खड़े करता है। हम सभी चाहते हैं कि मामले का हल हो परन्तु यह जिला पंचायत सीईओ की पर निर्भर करता है। कि वे हल निकालना चाहते हैं या नहीं। उक्त मौके पर पूर्व विधायक सुनील जायसवाल ,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मैथिलीशरण तिवारी, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, पूर्व जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष लाखन सिंह पटेल, मनीष साहू, धनीराम पटेल, नीलू राय, अजय मालवीय, अस्सू नेमा, बाबी खान, आशीष राजवैध, अतुल चौरसिया, अमित राय गोलू, अजय दुबे, रोहित पटेल, विवेक पटेल, मनीष कौरव भिंडबार, देवेंद्र शुक्ला, अंकुर बटरी, रफ़ीकयूद्दीन, मीना शाह, अर्चना राय, मोना कौरव, राहुल ठाकुर, सगीर भाईजान के अलावा बड़ी संख्या में जिलेवार से आए कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News