Search E-Paper WhatsApp

23 साल बाद भी दिलों में बसी है कभी खुशी कभी गम

By
On:

मुंबई । करण जौहर के निर्देशन में बनी कभी खुशी कभी गम फैमिली ड्रामा फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की, बल्कि इसके हर किरदार को भी दर्शकों से खूब प्यार मिला। कभी खुशी कभी गम भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है और इसे फैंस आज भी उतने ही प्यार से देखते हैं जितना 23 साल पहले देखते थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन, करीना कपूर और जया बच्चन जैसे बड़े सितारे थे। हाल ही में इस फिल्म के कुछ अनदेखे सीन का वीडियो सामने आया है, जिसे फाइनल वर्जन में एडिट कर दिया गया था। इन दृश्यों में शाहरुख खान के किरदार राहुल और काजोल के किरदार अंजली की लंदन की जिंदगी को विस्तार से दिखाया गया था।
फिल्म में दिखाया गया था कि जब राहुल अपने पिता के खिलाफ जाकर अंजली से शादी करता है, तो उसे घर से निकाल दिया जाता है। इसके बाद वह लंदन जाकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करता है। हाल ही में सामने आए इस वीडियो में राहुल और अंजली की लंदन की जिंदगी को और विस्तार से दिखाया गया है, जिसमें उनके घर खरीदने, अंजली की प्रेग्नेंसी और उनके बीच के रोमांटिक पलों को फिल्माया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर ने फिल्म का रनटाइम ज्यादा लंबा होने की वजह से इन दृश्यों को एडिट कर दिया था। फिल्म पहले ही करीब साढ़े तीन घंटे लंबी थी और यदि इन दृश्यों को शामिल किया जाता, तो इसकी अवधि चार घंटे से ज्यादा हो जाती। हालांकि, अब फैंस को यह देखने का मौका मिल रहा है कि राहुल और अंजली की जिंदगी को फिल्म में और गहराई से दिखाया गया था।
 करीब रुपए 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड रुपए 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था और सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म के गाने और इसकी इमोशनल कहानी आज भी लोगों की फेवरेट बनी हुई है। इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन को कई बड़े प्रोजेक्ट्स मिले और उनका करियर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बता दें कि बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक, कभी खुशी कभी गम को रिलीज हुए 23 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन आज भी यह फिल्म दर्शकों के दिलों में बसी हुई है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News