Eunorau Flash Electric Cycle: लोग अब अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए काफी साइकिलिंग कर रहे हैं। ऐसे में अब बाजार में कई ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल आ गई हैं। जिनका वजन काफी हल्का होता है और उन्हें लंबी दूरी तक बहुत ही आराम से चलाया जा सकता है। अमेरिका की एक निजी कंपनी Eunorau Flash ने मार्केट में अपनी एक आकर्षक लुक वाली Eunorau Flash Electric Cycle को पेश किया है।
यह भी पढ़े – Top 5 Affordable Bike: देश की ये पांच सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, कम बजट पर मिलेगा दमदार माइलेज,
कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक साइकिल में तीन अलग-अलग तरह की बैटरी का इस्तेमाल किया है। कई रिपोर्ट्स के कहना है कि एक बार फुल चार्ज करके इस ई-बाइक को 350 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है। यह ई-बाइक देखने में काफी शानदार है और बहुत मजबूत भी है। अपनी इस रिपोर्ट में आज हम आपको इस ई-बाइक से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।

Eunorau Flash Electric Cycle का डिज़ाइन
कंपनी ने अपनी इस Eunorau Flash Electric Cycle को एल्यूमीनियम और स्टील का उपयोग करके बनाया है। इससे इस Eunorau Flash Electric Cycle को काफी मजबूती मिलती है। यह ई-बाइक आपको मार्केट में तीन वेरिएंट क्रमशः फ्लैश-लाइट, फ्लैश एडब्ल्यूडी और फ्लैश में मिल जाएगी। इन तीनों में लगे मोटर की बात करें तो इनमें क्रमशः 750 वॉट मोटर, 750 वॉट के डुअल मोटर और 1,000 वॉट के इलेक्ट्रिक मोटर लगा है। इसके बैटरी पैक को कंपनी ने ई-बाइक के फ्रेम और सीट के नीचे लगाया है। इस साइकिल का वजन 37 से 42 किलोग्राम के आसपास है। वहीं इसकी भार धोने की क्षमता 200 किलोग्राम तक है।

यह भी पढ़े – Lamborghini ने भारत में लांच की ये दो नई कारें, देती है लग्जरियस फील
Eunorau Flash Electric Cycle का बैटरी और रेंज की डिटेल्स
कई रिपोर्ट्स की माने तो इस ई-बाइक में 2,808wh का पॉवरफुल एलजी बैटरी पैक मिलता है। इस ई-बाइक में कंपनी सिंगल चार्ज में करीब 350 किलोमीटर (पैडल के साथ) का रेंज उपलब्ध कराती है। इसके बैटरी पैक को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इसके कीमत की बात करें तो अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।