Escalator Ladder Video: क्या आप एस्केलेटर वाली सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां तो यह वीडियो आपके लिए है। अगर आप में से कोई महानगरों या शहरों में रहता है तो आपने देखा होगा कि मॉल, मेट्रो स्टेशन या स्टेशनों में एस्केलेटर की सीढ़ियां दिख जाती हैं। हम में से कई लोग सामान्य सीढ़ियों की जगह एस्केलेटर की सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हैं। हमारे लिए यह आसान होता है कि हमें कोई शारीरिक मेहनत नहीं करनी पड़ती। क्या आपने कभी सोचा है कि अगर चलते समय सीढ़ियां कहीं खुल जाएं या टूट जाएं तो क्या होगा? इस वीडियो में देखें कि कैसे एक एस्केलेटर सीढ़ी लोगों को धोखा देती है।
यह भी पढ़े – जानिए 2022 से कितनी अलग होगी 2023 की Ola Electric Scooter, नए स्मार्ट फीचर्स ने लोगो को किया खुश,
एकदम से खूल जाती है सीढ़ी | Escalator Ladder Video
सोशल मीडिया पर ये Escalator Ladder Video तेजी से वायरल हो रहा है। आप देख सकते हैं कि राइट साइड की सीढ़ी चल रही होती है। अगर आप वीडियो को साफ देखेंगे तो समझ जाएंगे कि सीढ़ी चलते-चलते बीच में खुल जाती है। सीढ़ी पर सवार लोग तुरंत नीचे गिर जाते हैं। यह देखकर लोगों में दहशत का माहौल बन जाता है। यह वीडियो अपने आप में हैरान कर देने वाला है।
ट्विटर यूजर्स ने क्या कहा?
इस Escalator Ladder Video को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उन्हें चोटें ज्यादा नहीं लगी थीं। एक यूजर ने लिखा कि हम तो रोज यूज करते हैं, ये देखकर एकदम डर सा लग रहा है। एक यूजर ने लिखा कि हम तो यूज ही नहीं करते हैं तो इसलिए कोई डरने की बात नहीं है। वीडियो पर कई यूजर्स सेफ्टी से संबंधित जानकारी दे रहे हैं।
यह भी पढ़े – कम बजट में आने वाली ये Hayasa Ira Electric Scooter देती है लंबी रेंज,