Search E-Paper WhatsApp

RTO के बाबू ने मांगी 50 हजार रिश्‍वत, रंगे हाथों पकड़ाया फिर क्‍या…

By
On:

हरदा आरटीओ कार्यालय में पदस्थ बाबू सज्जन सिंह घसोरिया 50 हजार रुपया रिश्‍वत मांग रहा था। उस ने बस का रजिस्ट्रेश रद्द नहीं करने के बदले रकम मांगी थी। पहले भी वह कई लोगों से लाखों की रिश्‍वत ले चुका है। भोपाल ई ओ डब्‍ल्‍यू में बस मालिक सुरेंद्र तनवानी ने शिकायत की तो EOW टीम ने जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

अफसर ने बताया कि बस मालिक से 50 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की थी। उसकी शिकायत बस मालिक सुरेंद्र तनवानी ने भोपाल EOW ऑफिस में की थी। मध्‍य प्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त और EOW रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News