सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अंग्रेजी बोलने वाला अनोखा तोता! वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग…, आपने बात करने वाले तोते तो जरूर देखे होंगे. आपने शायद तोते को किसी का नाम लेकर बुलाते हुए, गाना गाते हुए या हर किसी की आवाज की नकल करते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा तोता देखा है जो अंग्रेजी बोलता है? अगर आप इस बात से हैरान हैं तो जरा रुकिए, हम जिस तोते की बात कर रहे हैं वो ना सिर्फ अंग्रेजी बोलता है बल्कि हर तरह के जानवरों की आवाजें भी निकाल सकता है.
ये भी पढ़े- एक साथ 1-2 नहीं बल्कि 5 रोटी बनाने के लिए महिला ने लगाया कमाल का जुगाड़, देखे वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अंग्रेजी बोलने वाला अनोखा तोता
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक तोता साफ अंग्रेजी में बात करता हुआ दिख रहा है. वीडियो में तोता माइक की मदद से वीडियो बनाने वाले शख्स से बात कर रहा था. जैसे ही उससे कोई सवाल पूछा जाता है, वो चिड़िया तुरंत जवाब दे देता है. यही नहीं, जब तोते से अपने बारे में बताने के लिए कहा जाता है तो वो खुद को आइंस्टीन कहता है.
@birdslover212 नामक यूज़र द्वारा किया गया शेयर वीडियो
ये तोता और भी जानवरों की आवाजें निकाल सकता है. वीडियो में तोता कुत्ते, बिल्ली, चिड़िया, गधे और कई अन्य जानवरों की आवाजें निकालता है. ये वीडियो @birdslover212 नाम से इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया. लोगों ने वीडियो पर कई तरह से रिएक्शन दिए और नीचे कमेंट्स किए.
देखे वीडियो-
वीडियो पर आ रहे है कई सारे कमेंट्स
वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “आइंस्टीन, नाम बताने वाला कमाल का तोता!” ये वीडियो दो हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था और इसे दस लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों ने इस वीडियो को लाइक और शेयर किया है. कमेंट्स में लोगों ने तोते की तारीफ की है और लिखा है कि ये तो कई इंसानों से भी ज्यादा समझदार है. बताया गया है कि ये एक अफ्रीकन ग्रे तोता है. तोते की ये प्रजाति काफी बुद्धिमान होती है. कुछ लोगों ने तो ये भी कह दिया है कि अब से उन्हें बुरा नहीं लगेगा अगर कोई उन्हें जानवरों जैसी बुद्धि वाला कहे