Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शख़्स से जुगाड़ से कांच की बोतल से बनाना घर, कारीगरी देख कर आप भी रह जाएंगे दंग,

By
On:

Jugad Video – शख़्स से जुगाड़ से कांच की बोतल से बनाना घर, कारीगरी देख कर आप भी रह जाएंगे दंग,

ये भी पढ़े – Bache or Baaz Ka Video – बाज ने बच्चे को बनाया निशाना, बच्चे को पंजे में दबोच एक जटके में भारी उड़ान,

Jugad Video – अपने हुनर में माहिर इंजीनियर कुछ भी करिश्मा करके दिखा सकते हैं. बेस्ट आउट ऑफ द बेस्ट करना हो उसमें भी इंजीनियर्स का कोई मुकाबला नहीं. अब आप सोचेंगे इसमें क्या खास बात है. बेस्ट आउट ऑफ द बेस्ट की कला में तो बच्चे भी माहिर होते हैं. लेकिन जरा सोचिए क्या कोई बच्चा या इस कला में उस्ताद कांच की बोतल से क्या-क्या कारीगरी कर सकता है. हो सकता है वो कांच की बोतल से लैंप या कोई शो पीस बना ले. लेकिन आसानी से टूट जाने वाले कांच से क्या पूरा एक घर बना सकता है.लेकिन कुछ इंजीनियर्स ने ऐसा कर दिखाया है. जिनकी कारीगरी देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे.

ये भी पढ़े – महिला ने एक पुराने वाटर डिस्पेंसर और दो वाटर कैन को बेचने के लिए मांगे 41 हजार, देख दंग रह गए लोग,

कांच की बोतल से बनाना घर

सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक ऐसा ही घर का वीडियो शेयर किया गया है. ये वीडियो शेयर किया है वर्ल्ड ऑफ इंजीनियर नाम के सोशल मीडिया हैंडल ने. जिसमें आप कुछ लोगों को घर बनाने के काम में जुटा देख सकते हैं. ये लेक कांच की बोतल और खाली पड़े कैन से घर बना रहे हैं. बोतलों को ठीक वैसे ही जमाया जा रहा है. जैसे ईंटों को जमाया जाता है. पहले सीमेंट की लेयर, फिर बोतलें. इस तरह से लंबी ऊंची और मोटी दीवार बनाई गई हैं. फर्श भी कांच की बोतल से ही बना है. इस तरह एक-दो कमरे तैयार किए गए हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News