Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Engineer’s Day: अभियंताओं ने जिला अस्पताल को भेंट की 51 हजार की राशि 

By
On:

इंजीनियर्स डे पर 24 यूनिट किया रक्तदान, कलेक्टर और सीईओ को किया सम्मानित 

Engineer’s Day: बैतूल। अभियंता दिवस 2024 के अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, जिला शिक्षा केंद्र और अन्य विभागों के अभियंताओं ने संयुक्त रूप से सेवा कार्य किए। सुबह जिला चिकित्सालय बैतूल में मरीजों को अंकुरित आहार वितरित किया। इसके अलावा, अभियंताओं ने अपने व्यक्तिगत योगदान से 51 हजार रुपये की राशि एकत्र की, जिसे सर्वाइकल कैंसर के उपचार और वैक्सीनेशन के लिए जिला चिकित्सालय को भेंट किया गया। 

Bhopal Nagpur Highway – माचना पर बने पुल के चालू होने से मिलेगी राहत

सामाजिक दायित्व निभाते हुए, अभियंताओं ने रक्तदान भी किया। इंजीनियर संगठन ने कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल का भी अभिनंदन किया। अंत में, ग्रीन पार्क होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में अभियंताओं ने आपसी परिचय बढ़ाया, विशिष्ट कार्य करने वाले अभियंताओं को सम्मानित किया और एकजुट होकर पूर्ण लगन, ईमानदारी और दृढ़ता के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। 

इन इंजीनियर्स ने किया रक्तदान

रक्तदान करने वालों में एस.एस. मरकाम (ईई आरईएस), के साथ प्रतीक विश्वकर्मा, तुलाराम चौधरी, अजय गौर, निर्दोष मातरे, चेतना चौरसिया, दरियाव परमार, ऋषभ जैन, अखिलेश कवड़े, बृजेश खानोरकर, नीरज धुर्वे, दीपक सरियाम, चारक मित्तल, सुनील कनोड़िया और चंद्रकांत मालवीय ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

Betul जिले के अमरावती घाट में 21 वर्षो से लगातार विराज रहे श्री गणेश, दर्शन करने भारी संख्या में दूर दराज से आते है श्रद्धालु

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News