खबरवाणी
हटाया जाएगा अतिक्रमण शहर का होगा सोंर्दयीकरण
लगेंगे सेंटरलाइट दिवाइडर निर्माण चौक पर रोटरी फव्वारा
आमला। शहर में मैनमार्केट से जनपद चौक तक कुछ
अतिक्रमण हटने के बाद शहर के जनपद
चौक-चौराहों का सुुंदरीकरण कार्य आगामी दिनों में शुरू किया जाएगा। नपा व राजस्व दल द्वारा मेन मार्केट से जनपद तक नपाई कार्य कर बस स्टेण्ड से मार्केट व रतेड़ा रोड, चौराहों को सुंदर बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये है । मुख्यमंत्री अधोसंरचना के चौथे चरण मे मैंन मार्केट से जनपद चौक तक पौने दो करोड़ की लागत् से सीसी सड़क निर्माण नाली निर्माण करवाया जाएगा जिसमे 15-20 अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किये गये है अतिक्रमण हटाने के बाद निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा जिससे आवाजाही मे लोगो को सुविधा मिलेगी। अतिक्रमण हटने के बाद अब चौक-चौराहे चौड़े हो जाएगे । अब इन स्थानों पर नगरपालिका द्वारा सुंदरीकरण कार्य किया जाएगा।
सेंटर लाइट लगाएगे डिवाइडर का निर्माण
नपा उपयंत्री सुभाष शर्मा ने बताया बस स्टेण्ड से लेकर चंद्रभागा नदी रतेड़ा मार्ग तक डिवाइडर निर्माण किये जाएगे जिसके बाद सेंटर लाइट लगाए जाएगे इसके अलावा जनपद चौराहे पर रोटरी फव्वारा निर्माण किया जाएगा इसके अलावा सौंदर्यीकरण के कार्य किये जाएगे जिससे नगर की सुंदरता बढ़ेगी वही जनपद से लेकर मेनमार्केट पीर मंजिल तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य गोविंद कालोनी से रतेड़ा रोड तक नाली निर्माण कार्य ट्रेचिंग ग्राउंड मार्ग पर ह्युमन पाइप कंवर्ट पुलिया निर्माण कार्य करवाए जाएगे।
इस संबंध में आम नागरिक , व्यापारी गणों से की गई चर्चा
चर्चा मैं बताया कि शहर का सौंदर्य करण तो कम होगा पर यातायात व्यवस्था ज्यादा बिगड़ेगी क्यों कि ग्राहकों के दो पहिया चार पहिया वाहन खड़े रखने की कोई व्यवस्था नहीं है वन वे ट्रैक होने से जाम हमेशा लगे रहेंगे अभी वर्तमान में जो आवागमन की सुविधा है, वह सौंदर्य करण के बाद नहीं रहेगी क्यों कि सड़क किनारे इतनी पर्याप्त जगह नहीं है वन वे के लिया कम से कम 40 फीट चौड़ा रोड होना चाहिए दुकानों के आगे तीन शेड नहीं लग पाएंगे जिससे व्यापारी गणों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा एक तरफ सौंदियीकरण तो होगा किंतु ग्राहकों और दुकानदारों के लिए परेशानी खड़ी होगी इन सड़कों में शनिवार ,बुधवार बाजारों के दिन रैली के दौरान दुर्गा विसर्जन गणेश विसर्जन सड़कों पर अत्यधिक जाम लगता है विकास के नाम पर व्यापारिकगण के सामने अपने रोजगार की समस्या उत्पन्न होगी वहीं ग्राहकों के लिए अपने वाहन को खड़े रखने के पार्किंग की व्यवस्था का ध्यान नहीं रखा





