Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में पारदर्शिता और विकास पर जोर, संयुक्त संचालक ने दिया बेहतर कार्य का संदेश

By
On:

नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में पारदर्शिता और विकास पर जोर, संयुक्त संचालक ने दिया बेहतर कार्य का संदेश

घोड़ाडोंगरी।
नगर को सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाने के प्रयासों को गति देते हुए नर्मदापुरम संभाग के संयुक्त संचालक आर.एस. मंडलोई ने शुक्रवार को नगर परिषद घोड़ाडोंगरी का भ्रमण किया। इस अवसर पर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद कर उन्हें नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने की दिशा में नवाचार और पारदर्शिता अपनाने की प्रेरणा दी।

संयुक्त संचालक ने कहा कि नगर परिषद की कार्यप्रणाली जितनी पारदर्शी और समयबद्ध होगी, नगरवासियों को उतनी ही आसानी से सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने टीमवर्क की महत्ता बताते हुए कर्मचारियों को नगर के विकास को प्राथमिकता देने का संदेश दिया।

भ्रमण के दौरान श्री मंडलोई ने निर्माणाधीन परिषद भवन का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गति और गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह भवन नगरवासियों को नई सुविधाओं का केंद्र बनेगा।

इस अवसर पर सीएमओ नवनीत पांडेय, एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

संयुक्त संचालक के इस दौरे से नगर परिषद कर्मचारियों में उत्साह का संचार हुआ है और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में घोड़ाडोंगरी नगर परिषद बेहतर और आधुनिक नगरीय सेवाओं का उदाहरण प्रस्तुत करेगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News