Emergency landing: बम होने की आशंका से कराई इमरजेंसी लैंडिंग

By
On:
Follow Us

Emergency landing: जबलपुर(ई-न्यूज)। जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद हडक़म्प मच गया। आनन-फानन में सुरक्षा अधिकारियों ने फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाकर जांच-पड़ताल की।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6 ई-7308 की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। एयरपोर्ट पर बम और डॉग स्क्वायड सहित सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी पहुंचे हैं। सीआईएसएफ के अलावा महाराष्ट्र पुलिस भी मौजूद है। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर भी अधिकारी पहुंचे हैं। यहीं से रविवार सुबह 8 बजे इंडिगो की फ्लाइट ने 71 पैसेंजर्स को लेकर हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी। इसे 9:40 पर हैदराबाद में उतरना था। लेकिन 9:10 पर नागपुर एयरपोर्ट पर इसे लैंड कराया गया।


यह खबर भी पढ़िए:-MP News : कंटेनर से 12  करोड़ के मोबाइल हुए चोरी , सभी एप्पल कंपनी के 


69 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर सवार


इंडिगो की मैनेजर हिना खान ने कहा कि विमान में 69 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार हैं। जबलपुर से उड़ान भरने के कुछ समय बाद क्रू में शामिल ज्योतिस्मिता सैकिया वॉशरूम गईं। यहां टॉयलेट रोल के टुकड़े पर नीली स्याही से लिखा मैसेज दिखा। सैकिया ने पायलट को सूचना दी। जिसने एरिया ट्रैफिक कंट्रोल, नागपुर को सूचना दी। फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। एमआईएल सुरक्षा और टर्मिनल विभाग द्वारा बम खतरा आकलन समिति को जानकारी दी गई।
इसके बाद विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। फिलहाल, फ्लाइट के भीतर रखे सामान की जांच की जा रही है। इसके अलावा सुरक्षा टीम इस बात की भी जानकारी जुटाने में लगी है कि ये मैसेज किसने और कब लिखा? साभार…

यह खबर भी पढ़िए:-Nagpur Bhopal Highway : हैदराबाद जा रहे ट्रक को बैतूल से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर घायल