Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भारत में एंट्री कर रही है Elon Musk की Starlink कंपनी

By
On:

SpaceX के सीईओ Elon Musk अब भारत के इंटरनेट सेक्टर में उतरने जा रहे हैं। उनकी कंपनी Starlink Satellite Communications Pvt. Ltd. देश में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके तहत कंपनी ने मुंबई के चांदिवली इलाके में करीब 1,294 वर्ग फीट का ऑफिस स्पेस 5 साल की लीज पर ₹2.33 करोड़ में लिया है। इसे भारत में Starlink का पहला आधिकारिक ऑफिस माना जा रहा है।

मुंबई में होगा Starlink सर्विस का डेमो रन

एलन मस्क की कंपनी 30 और 31 अक्टूबर को मुंबई में तकनीकी और सुरक्षा डेमो रन करने जा रही है। इस दौरान हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क की क्षमता को दिखाया जाएगा। यह डेमो भारत में सैटेलाइट इंटरनेट के नए युग की शुरुआत मानी जा रही है। उम्मीद है कि इसके जरिए देश के दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में भी तेज़ इंटरनेट सेवा पहुंच सकेगी। डेमो के बाद कंपनी जल्द ही कमर्शियल लॉन्च की दिशा में कदम बढ़ा सकती है।

150 से ज्यादा देशों में चल रही है Starlink सर्विस

फिलहाल Starlink को भारत सरकार से स्पेक्ट्रम और लाइसेंस की मंजूरी का इंतजार है। विशेषज्ञों का मानना है कि Starlink की एंट्री से भारत के इंटरनेट सेक्टर में नई प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। यह कंपनी पहले से ही 150 से अधिक देशों में हाई-स्पीड और लो-लेटेंसी इंटरनेट सर्विस दे रही है। इसकी सर्विस समुद्र, हवाई जहाज और रिमोट एरियाज़ में भी काम करती है, जहां पारंपरिक ब्रॉडबैंड पहुंचना मुश्किल होता है।

आपदा के समय भी काम करती है Starlink इंटरनेट

Starlink की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भी इंटरनेट सेवा देने में सक्षम है। दुनिया के कई देशों में बाढ़, भूकंप या युद्ध जैसी परिस्थितियों में Starlink की इंटरनेट सर्विस ने बड़ी मदद की है। फिलहाल इसके करीब 70 लाख (7 मिलियन) यूज़र्स हैं और कंपनी लगातार अपने सैटेलाइट नेटवर्क को बढ़ा रही है।

Read Also:8th Pay Commission: कब बढ़ेगी सैलरी और कितने कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, जानें पूरी जानकारी

फरवरी 2026 तक तय होंगे भारत में Starlink के दाम

Starlink के भारत में शुरू होने के बाद TRAI फरवरी 2026 तक इसकी प्राइसिंग तय करेगी। कंपनी ने भारत में गेटवे सेटअप इंस्टॉल कर दिए हैं और DoT व IN-SPACe की ओर से जरूरी मंजूरियां भी मिल चुकी हैं। माना जा रहा है कि Starlink भारत में इंटरनेट के स्तर को पूरी तरह बदल देगी — खासकर उन इलाकों में जहां आज भी नेटवर्क की समस्या सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News