पेड़ से कटहल तोड़ने के लिए हाथी ने लगाई निंजा टेक्नीक! वीडियो देख आप भी करोगे हाथी के दिमाग की तारीफ।इस वीडियो में देखने लायक है हाथी का कटहल के लिए प्यार। जिस निंजा टेक्नीक का इस्तेमाल करके इस फल को तोड़ने के लिए हाथी ने अपनाया है, उसे देखकर आप भी उसके दिमाग की तारीफ करते नहीं थकेंगे।
ये भी पढ़े- हरयाणवी गाने पर सुन्दर भाभी ने घूंघट ओढ़े किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख नहीं हटा पाओगे अपनी नजर…
हाथियों को बहुत ही शांत और समझदार जानवर माना जाता है। इंटरनेट की दुनिया में आए दिन हाथियों से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ में उनका गुस्सा दिल दहला देने वाला होता है, तो वहीं कुछ वीडियो में उनकी शरारती कला दिल जीत लेती है। हाल ही में, एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें हाथी का कटहल के लिए प्यार देखने लायक है। जिस निंजा टेक्नीक का इस्तेमाल करके इस फल को तोड़ने के लिए हाथी ने अपनाया है, उसे देखकर आप भी उसके दिमाग की तारीफ करते नहीं थकेंगे।
पेड़ से कटहल तोड़ने की निंजा टेक्नीक
वीडियो में देखा जा सकता है कि शुरुआत में ही हाथी कैमरामैन को देख लेता है, इसके बावजूद वो अपनी ही धुन में लगा रहता है। इसी दौरान हाथी की नजर पास के एक घर के बगल ऊंचे पेड़ पर लगे हुए कटहल पर पड़ती है, जिसे तोड़ने के लिए हाथी एक कमाल की जुगाड़ का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई देता है। आगे वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह हाथी अपने दोनों पैरों को घर की छत पर टिका लेता है और अगले ही पल सूंड की मदद से कटहल को तोड़ डालता है। हालांकि, ये वीडियो कब और कहां का है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़े- हरयाणवी गाने पर सुन्दर भाभी ने घूंघट ओढ़े किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख नहीं हटा पाओगे अपनी नजर…
हाथी के दिमाग की तारीफ
हाथी के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @wildtrails.in नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘हाथियों और रीछों को कटहल बहुत पसंद होता है। अगर आप जंगल के पास के इलाकों में रहते हैं और आपके घर के पास कटहल के पेड़ हैं, तो आप ये मान सकते हैं कि बिन बुलाए मेहमान जरूर आएंगे।’ इस वीडियो को अब तक 13 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा है, फोटोग्राफर को भी तो फ्री में कटहल मिल गया। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, ये तो सीमेंट का विज्ञापन है।
2 thoughts on “पेड़ से कटहल तोड़ने के लिए हाथी ने लगाई निंजा टेक्नीक! वीडियो देख आप भी करोगे हाथी के दिमाग की तारीफ”
Comments are closed.