Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बिजली कर्मचारी महासंघ ने पर्यावरण पखवाड़े में किया पौधारोपण

By
On:

बिजली कर्मचारी महासंघ ने पर्यावरण पखवाड़े में किया पौधारोपण

मुलताई:- भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में भारतीय मजदूर संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री मधुकर साबले के निर्देशन में मुलताई में मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष पर्वतराव ठाकरे एवं सचिव संतोष गुप्ता के नेतृत्व में पर्यावरण पखवाडा मनाया गया।इस अवसर पर बिजली कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने पर्यावरण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
पर्यावरण पखवाड़े की शुरूआत विद्युत वितरण कंपनी मुलताई संभाग के मुलताई (ग्रा.) वितरण केन्द्र से की गई एवं परिसर में पौधा रोपण किया गया।वहीं अन्य केन्द्रो पर पांच पांच पौधे लगाने भेजे गए। इस अवसर पर मुलताई (ग्रा.) वितरण केन्द्र के सहायक प्रबंधक सुर्यकान्त साकेत एवं चेतन पंवार मौजूद थे। बिजली कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष अंकित सक्सेना, कोषाध्यक्ष कुलदीप ठाकरे, प्रचार सचिव अनिल देशमुख, नितेश ठाकरे, दशरथ हजारे, श्रीराम पंवार, राजकुमार डहारे, भुपेन्द्र साबले, देवा उइके, महादेव पंवार, खेमराज पाल, रमेश पंवार,संदीप हजारे, रवि पंवार, शुभम सोलंकी,प्रवीण जाम्बुलकर, कलीराम पंवार, अभिराम चौरे, पंजाब बोरबन, मिलिन्द गोलाइत सहित कर्मचारी मौजूद थे

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News