मेंटेनेंस कार्य के चलते बंद रहेगी विद्युत सप्लाई
Electricity Cut – बैतूल – मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर द्वारा 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को ग्रीन सिटी, कालापाठा, सोनाघाटी, रामनगर, गंज एवं कोसमी फीडर में मेंटेनेंस का कार्य प्रस्तावित किया है।
4 अक्टूबर को ग्रीन सिटी के 11 केव्ही फीडर में मेंंटेनेंस कार्य के चलते विनोबा नगर, विवेकानंद वार्ड, भग्गूढाना, खादी उद्योग के पास, ग्रीन सीटी, माचना नगर, हमलापुर चौक, फॉरेस्ट टे्रनिंग सेंटर एवं जजेस कॉलोनी में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद(Electricity Cut) रहेगी।
दूसरे दिन 5 अक्टूबर दिन गुरूवार को कालापाठा के 11 केव्ही फीडर में मेंटेनेंस के चलते सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक लोहिया वार्ड, चुन्नीढाना, राजेन्द्र वार्ड, सिविल लाईन, संजय कॉलोनी, मुर्गी चौक, शिवाजी वार्ड, स्वीपर कॉलोनी, जेएच कॉलेज रोड आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
- ये खबर भी पढ़ें :- iPhone 14 – 50 हजार से कम कीमत में मिलेगा iPhone 14 शुरू होगी सेल
इसी प्रकार 6 अक्टूबर को सोना घाटी के 11 केव्ही फीडर में मेंटेनेंस कार्य के चलते सोनागाछी, कोसमी फाटक, पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक विद्युत सप्लाई(Electricity Cut) प्रभावित रहेगी।
इसी प्रकार 7 अक्टूबर दिन शनिवार को रामनगर में 11 केव्ही फीडर में मेंटेनेंस कार्य प्रस्तावित होने के चलते सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रामनगर, गर्ग कॉलोनी, अचलपुर नाका, पटवारी कॉलोनी, जय प्रकाश वार्ड में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
8 अक्टूबर दिन रविवार को गंज फीडर के 11 केव्ही में मेंटेनेंस कार्य के चलते आबकारी, सिन्धी कॉलोनी, देना बैंक, लोहिया वार्ड, तेल टंकी, लक्की सेंटर, कांतिशिवा टॉकीज, सेंट्रल बैंक, एसबीआई बैंक, मैकेनिक चौक, अग्रवाल पेट्रोल पम्प, बीजेपी कार्यालय, गुरूद्वारा रोड, हाथी नाला, डॉ.लश्करे, बीएसएनएल ऑफिस, पुलिस क्वाटर, हाउसिंग बोर्ड, गंज, महाराष्ट्र बैंक आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद(Electricity Cut) रहेगी।
इसी प्रकार 15 अक्टूबर दिन रविवार को कोसमी के 11 केव्ही फीडर में मेंटेनेंस कार्य प्रस्तावित होने के चलते संपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र कोसमी सांवरिया नगर, रेलवे फाटक आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी।
- ये खबर भी पढ़ें :- Great Khali Ka Video – फॉर्च्यूनर जैसी SUV भी इनके सामने है खिलौना