Electricity Bill Saving Tips – भारत में अब गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है कुछ दिनों में मौसम अपने चरम पर होगा और चिलचिलाती धूप सबको परेशान करने लगेगी ऐसे में सभी कूलर पंखों का सहारा लेंगे और कुछ लोग ऐसी का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं। लेकिन इस सब का नतीजा होता ये है की अचानक बिजली का बिल बढ़ने लग जाता है।
लेकिन कुछ छोटी छोटी चीजें ऐसी हैं अगर जिनका ध्यान रखा जाए तो आप अपना बिजली का बिल कम कर सकते है। तो चलिए एक एक करके जानते हैं की आखिर कैसे आप कुछ बातों का ध्यान रखते हुए अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं। इसके लिए खुद बिजली कंपनी ने एडवाइजरी जारी की है।
इस तरह करें AC का इस्तेमाल | Electricity Bill Saving Tips

- एसी के टेम्प्रेचर को 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें।
- इससे नीचे टेम्प्रेचर करने पर एसी के कंप्रेशर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
- एसी ज्यादा देर तक चलता है, इसलिए बिजली भी ज्यादा खर्च होती है और आपका बिल ज्यादा आता है। एसी के साथ-साथ कमरे में पंखा भी चलाएं।
- एसी के एयर फिल्टर को हर 10-15 दिन में अच्छी तरह धोकर साफ करें।
- फिल्टर में धूल जमने में आपको पूरी ठंडक नहीं मिलती और आपको एसी ज्यादा देर तक चलाना पड़ता है।
- एसी वाले कमरों के खिड़की-दरवाजे एसी चलने के दौरान मजबूती से बंद रखें।
- यदि दरवाजे-खिड़कियों में झिरियां हों तो उन्हें थर्मोकोल आदि का इस्तेमाल कर सील कर दें।
- Also Read – Bandar Ka Video – बंदर को झपटने तेंदुए ने लगाई पेड़ से छलांग, मगर हो गया बुरा हाल
कूलर चलाएं तो रखें इन बातों का ध्यान | Electricity Bill Saving Tips

- कूलर से पूरी ठंडक पाने के लिए जरूरी है कि कूलर जितनी हवा फेंक रहा है, उतनी हवा कमरे से बाहर निकलने का भी पूरा इंतजाम हो।
- कूलर के पैड यदि खराब हो गए हैं तो उन्हें बदलवा लें। कूलर के पंखे और पंप की ऑइलिंग, ग्रीसिंग करा लें। कूलर के पंखे के कंडेंसर की जांच जरूर कराएं।
- कूलर के रेगुलेटर की भी जांच कराएं। इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर से बिजली कम खर्च होती है।
पंखों की कराएं सर्विसिंग | Electricity Bill Saving Tips
- घर के सब पंखों की सर्विसिंग करा लें। खराब कंडेंसर, बाल बेयरिंग इत्यादि को तुरंत बदलवा लें।
- पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का इस्तेमाल करें।
- Also Read – Desi Jugaad Ka Video – शख्स ने जुगाड़ से तैयार की किक स्टार्ट होने वाली कार, Anand Mahindra भी देख हुए हैरान
फ्रिज में रखें इन बातों का ध्यान | Electricity Bill Saving Tips
- रेफ्रिजरेटर में कोई खराबी न भी दिखाई दे रही हो तो गर्मी का मौसम ठीक से शुरू होने के पहले रेफ्रिजरेटर की जांच करा लें।
- रेफ्रिजरेटर का दरवाजा बार-बार न खोलें।
- रेफ्रिजरेटर का दरवाजा ज्यादा देर तक न खुला रखें।
- दरवाजा बार-बार खुलने या ज्यादा देर खुला रहने से कंप्रेशर को फ्रिज का टेम्प्रेचर बनाए रखने में ज्यादा मेहनत लगती है।
- कंप्रेशर ज्यादा चलने से आपका बिजली बिल बढ़ता है।
- एकदम गर्मागर्म खाना या दूध फ्रिज में न रखें। ऐसा करने से भी कंप्रेशर को ज्यादा देर चालू रहना पड़ता है और आपका बिजली बिल बढ़ता है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.