Electricity Bill In 1940 – इन दिनों इंटरनेट पर एक अलग ही तरह का ट्रेंड वायरल हो रहा है जहाँ कई तरह के पुराने बिल वायरल किए जा रहे हैं उससे महंगाई में अंतर समझा जा रहा है। जहाँ एक तरफ पुराना पेट्रोल का बिल तो कभी होटल के खाने का बिल कभी रेलवे की टिकट इन सब के बाद अब सोशल मीडिया पर 83 साल पुराना बिजली का बिल वायरल हो रहा है। जिसमे बिजली की दरें देख कर आप हैरान रह जाएंगे।
वायरल हो रहे इस बिल में आप देखेंगे की पूरी खपत का बिल ही मात्र 5 रुपये आया है जबकि आज के इस दौर में एक यूनिट मात्र की कीमत ही 5 रूपये है कई कई जगह ये कीमत 8 और 10 रूपये भी है।
Also Read – Get Rid of Lizards – छिपकली ने कर रखा है नाक में दम, इन उपायों से हो जाएगी छूमंतर
वायरल हुआ ट्वीट | Electricity Bill In 1940
ट्वीट में देखा जा सकता है कि कैसे एक बिजली बिल सिर्फ 5 रुपये का है. ये ट्वीट 2020 में पोस्ट किया गया था, मगर लोग इसे अभी भी देखकर चौंक रहे हैं. पोस्ट के अनुसार, ये बिल 15 अक्टूबर 1940 का है. ये बिल आज़ादी से पहले का है. इस बिल को देखने के बाद चौंकना स्वाभाविक है.
सोशल मीडिया पर आया पुराना बिल | Electricity Bill In 1940
सोशल मीडिया पर वायरल ये बिजली बिल मुंबई के एक घर का है.मुंबई हैरीटेज नाम के ट्विटर यूजर ने इस बिल को शेयर किया है. हालांकि कई यूज़र्स इस बिल को देख कर चौंक रहे हैं. कई लोगों ने इस पुराने ट्वीट को शेयर किया है.
Also Read – What To Eat With Tea – चाय के साथ भूल कर भी न खाएं ये चीज़ें, शरीर को होता है नुकसान
मात्र 3 रुपये का बिजली बिल | Electricity Bill In 1940
बिल को ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि इसमें ग्राहक ने केवल 3 रुपये 10 पैसे ही खर्च किए हैं, बाकि टैक्स के रूप में देने पड़े हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा हैरान हैं.