Electricity Bill – ये 3 चीज़ें बदलने से आधा हो जाएगा बिजली बिल 

By
Last updated:
Follow Us

ये बड़े बदलाव करने से मिलेगी बिजली मिल में राहत 

Electricity Billमहंगाई के इस दौर में आम आदमी को चहुँ ओर से महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। ऐसे में रोजमर्रा में काम आने वाली कुछ ऐसी चीजें हैं जो की आम आदमी की जेब पर सीधे मार करती हैं। जैसे की मुख्य चीज है बिजली जिससे की जब भी बजली का बिल(Electricity Bill) आता है तो वो टेंशन बढ़ा देता है। अब ऐसे में कुछ चीजें ऐसी हैं अगर उनको आप बदल लें तो आपका बिजली बिल सीधे तौर पर आधा हो जाएगा। आज हम आपको कुछ चीजें बताएंगे जो की आपको महंगाई के इस दौर में राहत पहुंचाएंगी। 

अगर देखा जाए तो सभी के घरों में कुछ ऐसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट उसे किए जाते हैं जो बिजली की बहुत ज्यादा खपत करते हैं। और ऐसे में अगर आप भी अपना बिजली का बिल बचाना चाहता है तो इन प्रोडक्ट्स का इस्तमाल करना बंद कर दें। हम आपको बताएंगे की कैसे आप इन प्रोडक्ट्स को रिप्लेस कर सकते हैं। 

AC को इस तरह करें इस्तेमाल | Electricity Bill 

ज्यादातर लोग सस्ते के चक्कर में विंडो एसी खरीद लेते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि विंडो एसी बहुत ज्यादा बिजली की खपत करते हैं. इसलिए आपको अपने विंडो एसी को निकालकर इन्वर्टर एसी में बदल लेना चाहिए या फिर 5 स्टार रेटिंग वाला स्प्लिट AC यूज करना चाहिए. एक और बात, चाहे कितनी भी गर्मी हो, पसीना हो, एसी को 24 डिग्री के नीचे कभी न चलाएं. हो सके तो 26 के ऊपर रखें. इससे आपका बिजली का बिल काफी कम हो जाएगा। 

गीजर को करें रिप्लेस 

गर्म पानी से नहाने के शौकीन हैं तो जान लीजिए कि इलेक्ट्रिक गीजर बिजली की बहुत ज्यादा खपत करता है. इसकी जगह आप पानी गर्म करने वाली Rod का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये इलेक्ट्रिक गीजर के मुकाबले बिजली की कम खपत करती है और दूसरे ऑप्शन में आप इलेक्ट्रिक गीजर की जगह गैस वाला गीजर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि गर्मी के दिनों में तो टंकी का पानी वैसे ही गर्म रहता है। 

चिमनी की खपत बहुत ज्यादा | Electricity Bill 

घरों में किचन के वेंटिलेशन के लिए चिमनी यूज की जाती है. ये बिजली की खपत बहुत ज्यादा करती है और कई बार यूजर्स इसे चालू करके बंद करना भूल जाते हैं, जिससे बिजली का बिल ज्यादा आता है. इसलिए आपको तुरंत चिमनी को बदलकर एग्जॉस्ट फैन लगवा लेना चाहिए. ये ज्यादा इफेक्टिव भी होता है और इसमें बिजली की खपत भी बहुत कम होती है। 

Source – Internet 

Leave a Comment